Gold Silver Parice Udaipur: सोना 1000 रुपये उछला, चांदी में भी तेजी, जानें उदयपुर के सर्राफा बाजार में आज का रेट

Last Updated:October 18, 2025, 05:44 IST
Gold Silver Parice Udaipur: उदयपुर में दिवाली से पहले सराफा बाजार में सोने-चांदी के दाम फिर चढ़ गए हैं. शनिवार को 24 कैरेट सोना ₹1.32 लाख प्रति 10 ग्राम पहुंच गया, जबकि चांदी ₹1.71 लाख प्रति किलो बिकी. त्योहारों की बढ़ती डिमांड और डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी से दामों में उछाल देखा जा रहा है.बढ़ती कीमतों के चलते ग्राहक हल्के गहने खरीदना पसंद कर रहे हैं.
ख़बरें फटाफट
गोल्ड रेट
उदयपुर. दिवाली नजदीक आने के साथ ही सराफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. त्योहारों के सीजन में जहां लोग नई ज्वेलरी खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं सोने और चांदी की कीमतें भी हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही हैं. शनिवार को एक बार फिर सोने की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है.
चांदी की कीमतों में मामूली उछाल
चांदी की बात करें तो इसमें भी मामूली बढ़ोतरी देखी गई है. शुद्ध चांदी का भाव ₹171550 प्रति किलो रहा, जबकि 18 कैरेट चांदी ₹170200 प्रति किलो के करीब बिकी. पिछले कुछ दिनों से चांदी की कीमतों में भी लगातार तेजी बनी हुई है, जिससे निवेशकों की रुचि इस कीमती धातु की ओर बढ़ रही है.
त्योहारों को लेकर बढ़ने लगी है सोने की डिमांड
ज्वेलर्स का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी और डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने के चलते दामों में तेजी आई है. इसके अलावा दिवाली और धनतेरस जैसे त्योहारों पर सोने की मांग बढ़ने से भी बाजार में रौनक लौट आई है. कीमतें बढ़ने के बावजूद लोग खरीदारी से पीछे नहीं हट रहे हैं.
ग्राहक हल्के वजन वाले खरीद रहे गहने
सर्राफा बाजार में इन दिनों अच्छी भीड़ देखी जा रही है. कई ग्राहक हल्के वजन की ज्वेलरी और डिजाइनर पीस खरीदना पसंद कर रहे हैं ताकि बजट में भी फिट हो जाए और त्योहार का आनंद भी बना रहे. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, दिवाली तक सोने-चांदी के दामों में हल्का उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है. लेकिन आने वाले दिनों में निवेशकों और ग्राहकों दोनों के लिए कीमतें और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 18, 2025, 05:44 IST
homebusiness
दिवाली से पहले फिर बढ़े सोने-चांदी के दाम, जानें उदयपुर सर्राफा बाजार का रेट



