Gold Silver Price: वेडिंग सीजन में सोना-चांदी फिर बेकाबू, उदयपुर में एक दिन में ₹3,000 की छलांग, जानें आज का रेट

उदयपुर. वेडिंग सीजन के बीच सोने और चांदी के दामों में फिर से तेजी देखने को मिल रही है. बुधवार को एक बार फिर सोना और चांदी दोनों के भाव में ₹3000 तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. लगातार बढ़ते भाव से ग्राहकों की चिंता बढ़ रही है, वहीं ज्वेलर्स के चेहरे पर रौनक लौट आई है. उदयपुर सर्राफा संगठन के अनुसार, बुधवार को शुद्ध चांदी की कीमत ₹1,57,200 प्रति किलो दर्ज की गई, जबकि मंगलवार को यही कीमत ₹1,54,000 थी.
मात्र एक दिन के अंतराल में ₹3,000 का उछाल आ गई. इसी तरह 24 कैरेट सोने की कीमत भी ₹1,26,000 प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई, जो मंगलवार को ₹1,24,500 थी. इसके अलावा, 22 कैरेट सोने का भाव ₹1,15,920 प्रति दस ग्राम और जेवराती सोने की कीमत ₹1,20,960 दर्ज की गई. वहीं 18 कैरेट सोने का भाव ₹1,56,000 तक पहुंच गया. यह लगातार तीसरा हफ्ता है जब सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है.
नए डिजाइन और वैरायटी बाजार में उतारी गई है
वेडिंग सीजन के चलते बाजारों में ज्वेलरी की डिमांड भी बढ़ी है. ग्राहकों की खरीदारी पर बढ़ते दामों का असर जरूर दिख रहा है, लेकिन फिर भी शादी-ब्याह के मौके पर गहनों की रौनक बरकरार है. उदयपुर के ज्वेलर्स कैलाश सोनी का कहना है कि हम ग्राहकों के बजट को देखते हुए हल्के वजन की ज्वेलरी तैयार कर रहे हैं. इस बार कई नए डिजाइन और वैरायटी बाजार में उतारी गई हैं, ताकि हर वर्ग का ग्राहक अपनी पसंद का गहना खरीद सके.
आने वाले दिनों में आ सकता है उछाल
सर्राफा बाजार के व्यापारियों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की मांग बढ़ने और डॉलर में उतार-चढ़ाव के चलते कीमतों में तेजी जारी है. यदि यह ट्रेंड यूं ही जारी रहा तो आने वाले दिनों में और उछाल देखने को मिल सकता है. उदयपुर की गृहणी मीना कुमारी ने बताया कि इस बार त्योहारों और शादियों में सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में कुछ चीजें खरीदना भी मुश्किल हो गया है.



