Gold Silver Price Drop in Udaipur Before Wedding Season.

Last Updated:October 28, 2025, 06:27 IST
Gold Silver Price Udaipur: उदयपुर सराफा एसोसिएशन के अनुसार मंगलवार को शुद्ध चांदी का भाव ₹1,48,900 प्रति किलो रहा, जबकि 18 कैरेट चांदी की कीमत ₹1,48,000 दर्ज की गई. वहीं 24 कैरेट सोना ₹1,24,500 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.जेवराती सोने की कीमत ₹1,19,520 रही, जबकि 22 कैरेट सोना जीएसटी समेत ₹1,14,540 के भाव पर दर्ज किया गया. वेडिंग सीजन की तैयारी के बीच बाजारों में फिर से रौनक लौट आई है.
उदयपुर में सोना-चांदी सस्ता, वेडिंग सीजन से पहले बाजार में बढ़ी रौनक.
उदयपुर: वेडिंग सीजन शुरू होने से पहले सोना-चांदी के दामों में गिरावट का दौर जारी है. मंगलवार को उदयपुर सराफा बाजार में सोना और चांदी दोनों के भाव में कमी दर्ज की गई. इस गिरावट से बाजार में रौनक लौट आई है और ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है. उदयपुर सराफा एसोसिएशन के अनुसार, मंगलवार को शुद्ध चांदी का भाव ₹1,48,900 प्रति किलो रहा, जबकि 18 कैरेट चांदी की कीमत ₹1,48,000 दर्ज की गई. वहीं, 24 कैरेट सोना ₹1,24,500 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जेवराती सोने की कीमत ₹1,19,520 रही, जबकि 22 कैरेट सोना जीएसटी समेत ₹1,14,540 के भाव पर दर्ज किया गया.
सोमवार की तुलना में भावों में आई कमी
अगर सोमवार के भाव से तुलना करें तो उस दिन शुद्ध चांदी ₹1,49,500 थी, जबकि सोने की कीमत ₹1,25,300 प्रति 10 ग्राम थी. यानी लगातार दूसरे दिन भी सोना-चांदी के दामों में गिरावट देखी जा रही है, जो ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है. कीमती धातुओं की कीमतों में यह नरमी केवल स्थानीय बाजार तक सीमित नहीं है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी डॉलर की मजबूती और वैश्विक आर्थिक उतार-चढ़ाव के कारण सोना-चांदी के भावों में गिरावट देखने को मिल रही है, जिसका सीधा असर भारतीय बाजारों पर पड़ा है.
व्यापारियों और ग्राहकों की प्रतिक्रिया
उदयपुर के सराफा व्यवसायी गणेश डागलिया ने बताया कि चांदी के दामों में कमी व्यापार के लिए शुभ संकेत है. उन्होंने कहा कि “वेडिंग सीजन करीब है, ऐसे में ग्राहक सस्ते दामों का फायदा उठाने के लिए अभी से गहनों की बुकिंग करवा रहे हैं. ₹1000-₹2000 की गिरावट भी ग्राहकों को खरीदारी के लिए प्रेरित करती है.” इससे बाजार में सकारात्मक माहौल बना है. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि अभी बाजार स्थिर नहीं है. वैश्विक स्तर पर किसी भी आर्थिक हलचल से सोना-चांदी के भावों में फिर उछाल आ सकता है. इसलिए निवेशकों और ग्राहकों को खरीदारी करते समय सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 28, 2025, 06:24 IST
homebusiness
वेडिंग सीजन से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी, बाजारों में बढ़ी रौनक, जानें नये रेट



