गोल्ड-सिल्वर प्राइस राजस्थान: रिकॉर्ड तेजी के बाद सोना-चांदी धड़ाम, चांदी 18 हजार गिरी, जानें कितना टूटा सोना

Rajasthan Gold Silver Price: राजस्थान में लगातार रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद अब सोने और चांदी की कीमतों में एका-एक बड़ी गिरावट सामने आई है. सर्राफा बाजार में सोमवार को यह गिरावट इतनी तेज रही कि ग्राहकों और निवेशकों दोनों को चौंका दिया. सोमवार को चांदी की कीमत में करीब 18 हजार रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई, वहीं सोने के दाम भी करीब 4 हजार रुपये तक लुढ़क गए. राजस्थान सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, मंगलवार को सोने और चांदी के भाव में बदलाव देखने को मिला.
मंगलवार को शुद्ध चांदी की कीमत 2,28,950 रुपये प्रति किलो रही, जबकि 18 कैरेट चांदी का भाव 2,27,700 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया. वहीं 24 कैरेट सोना 1,36,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसके अलावा 23 कैरेट जेवराती सोना 1,31,250 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,25,765 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे. इन सभी भावों पर ग्राहकों को 3 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी भी चुकानी होगी. अगर ठीक एक दिन पहले यानी सोमवार की बात करें तो उस दिन शुद्ध चांदी का भाव 2,47,600 रुपये प्रति किलो और 24 कैरेट सोना 1,40,300 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था. यानी सिर्फ एक दिन में ही सराफा बाजार में बड़ा उलटफेर देखने को मिला.
राजस्थान के प्रमुख शहरों में सोना-चांदी के भाव
राजस्थान के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव में मामूली अंतर देखने को मिला. जयपुर कह बात करें तो 24 कैरेट सोना ₹1,37,700, 22 कैरेट सोना: ₹1,25,765 प्रति 10 ग्राम रहा जबकि शुद्ध चांदी ₹2,29,950 प्रति किलोग्राम रहा. जोधपुर में 24 कैरेट सोना में ₹1,36,800, 22 कैरेट सोना ₹1,25,965 प्रति 10 ग्राम और शुद्ध चांदी ₹2,29,950 प्रति किलो रहा. वहीं उदयपुर में 24 कैरेट सोना ₹1,36,600, 22 कैरेट सोना ₹1,25,765 प्रति 10 ग्राम और शुद्ध चांदी ₹2,28,900 प्रति किलो रहा.
सोने-चांदी के भाव में आगे भी उतार-चढ़ाव की संभावना
इसी तरह कोटा में 24 कैरेट सोना ₹1,36,900, 22 कैरेट सोना ₹1,25,805 प्रति 10 ग्राम और शुद्ध चांदी ₹2,28,950 प्रति किलो रहा. अजमेर में 24 कैरेट सोना ₹1,36,700, 22 कैरेट सोना ₹1,25,765 प्रति 10 ग्राम और शुद्ध चांदी ₹2,28,950 प्रति किलोग्राम रहा. वहीं सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी, डॉलर में उतार-चढ़ाव और मुनाफावसूली के चलते यह गिरावट देखने को मिली है. फिलहाल आने वाले दिनों में भी सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना जताई जा रही है.



