गोल्ड-सिल्वर प्राइस राजस्थान: सोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी की कीमतों में 5,500 की उछाल, जानें सोने के रेट

राजस्थान गोल्ड-सिल्वर प्राइस: राजस्थान में सोने और चांदी के दामों में लगातार तेज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मंगलवार को दोनों की कीमत में नया रिकॉर्ड बनाया, जिसका सीधा असर सर्राफा बाजारों पर साफ नजर आने लगा है. बढ़ती कीमतों के चलते बाजारों में खरीदारी लगभग ठप हो गई है और ग्राहक केवल भाव पूछने तक सीमित रह गए हैं. सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि मौजूदा हालात में बिक्री बेहद कम हो गई है. मंगलवार को चांदी की कीमत में एक ही दिन में करीब 5,500 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि सोने के दामों में भी लगभग 3,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई.
राजस्थान सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, शुद्ध चांदी की कीमत 2,05,500 रुपये प्रति किलो रही, जबकि 18 कैरेट चांदी की कीमत 2,04,000 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई. वहीं, 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 1,35,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है. जेवराती सोना 1,30,080 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 1,24,660 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इन सभी दरों पर 3 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी भी लागू की जा रही है, जिससे आम ग्राहकों पर और बोझ बढ़ गया है.
कीमतों में बढ़ोतरी के चलते बाजार सूना
उदयपुर के सर्राफा व्यवसायी राजेंद्र पोरवाल ने बताया कि सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण बाजार पूरी तरह सूने नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि ग्राहक दुकानों पर आ तो रहे हैं, लेकिन खरीदारी के बजाय सिर्फ भाव पूछकर लौट जा रहे हैं. इससे सर्राफा व्यवसाय पर सीधा असर पड़ा है और बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. व्यवसासियों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों में उछाल, डॉलर में उतार-चढ़ाव और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं का असर घरेलू बाजार पर पड़ रहा है. इसका परिणाम यह है कि आम जनता अब सोने और चांदी की खरीदारी से भी घबराने लगी है. खासकर शादी-ब्याह और त्योहारों के सीजन में भी खरीदारी कमजोर बनी हुई है.
राजस्थान के प्रमुख शहरों में सोना-चांदी के भाव
राजस्थान के प्रमुख शहरों में मंगलवार को सोने-चांदी के भाव में बढ़ती कीमतों का सीधा असर देखने को मिला. जयपुर में 24 कैरेट सोना ₹1,35,900 और चांदी ₹2,05,800 प्रति किलो तक पहुंच गया गया है. इसी तरह जोधपुरमें सोना 24 कैरेट ₹1,35,400 चांदी ₹2,05,900, कोटा में सोना 24 कैरेट ₹1,35,600, चांदी ₹2,05,500, अजमेर में सोना 24 कैरेट ₹1,35,500, चांदी ₹2,05,300 और उदयपुर में सोना 24 कैरेट ₹1,35,800 और चांदी ₹2,05,600 प्रति किलो रहा.
आने वाले दिनों में कीमत में स्थितरता आने की उम्मीद
उदयपुर के सर्राफा व्यवसायी राजेंद्र पोरवाल ने बताया कि सोने और चांदी की रिकॉर्ड तोड़ कीमतों ने जहां निवेशकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. वहीं आम उपभोक्ता फिलहाल खरीदारी टालने का मन बना रहे हैं. सर्राफा बाजार को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कीमतों में स्थिरता आने पर ही रौनक लौट पाएगी.


