गोल्ड-सिल्वर प्राइस राजस्थान: सोना-चांदी के दाम बेकाबू! चांदी एक दिन में 7,000 रुपए महंगी, जानें राजस्थान में सोने का रेट

राजस्थान गोल्ड-सिल्वर प्राइस: राजस्थान में सोने और चांदी के भाव में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार को चांदी के दाम में एक बार फिर बड़ा उछाल देखने को मिला. बुधवार को शुद्ध चांदी की कीमत 1,76,000 रुपए थी, जो गुरुवार को 1,83,250 रुपए तक पहुंच गई. यानी एक दिन में करीब 7,000 रुपए का उछाल दर्ज किया गया. राजस्थान सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 18 कैरेट चांदी की कीमत 1,82,000 रुपए रही.
वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 1,29,000 रुपए, जेवराती सोने की कीमत 1,23,840 रुपए और 22 कैरेट सोने की कीमत 1,18,680 रुपए रही.अब इन भावों पर अतिरिक्त तीन प्रतिशत जीएसटी भी लगेगा, जो खरीदारों के लिए महंगाई बढ़ाने वाला साबित होगा. एसोसिएशन के संरक्षक इंदर सिंह मेहता ने बताया कि चांदी के भाव में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हो रही है. कभी दाम घटते हैं, तो कभी दिन दोगुनी तेजी आ जाती है. इस अस्थिरता के कारण आम जनता काफी परेशान है और लोग अब सोना-चांदी खरीदने से कतराने लगे हैं.
राजस्थान के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव
उदयपुर के घंटाघर व्यापार संघ के चांदी के होलसेलर गणेश डागलिया ने बताया कि इस साल चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी बहुत अधिक है. उन्होंने कहा कि सामान्य परिवार के लोग भी अब चांदी की छोटी चीजें खरीदने में डर रहे हैं. वहीं राजस्थान के प्रमुख शहरों में गुरुवार को सोना और चांदी के भाव की बात की जाए तो जयपुर में शुद्ध चांदी की कीमत 1,83,250 रुपए रही, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 1,29,500 रुपए रही. जोधपुर में शुद्ध चांदी की कीमत 1,83,300 रुपए रही और 24 कैरेट सोने की कीमत 1,29,400 रुपए रही. कोटा में शुद्ध चांदी की कीमत 1,83,275 रुपए , जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 1,29,000 रुपए रही. अजमेर में शुद्ध चांदी की कीमत 1,83,270 रुपए और 24 कैरेट सोने की कीमत 1,29,500 रुपए रही. वहीं उदयपुर में शुद्ध चांदी की कीमत 1,83,400 रुपए, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 1,29,000 रुपए रही.
वैश्विक बाजार के चलते स्थानीय मार्केट हो रहे प्रभावित
सर्राफा व्यवसायियों का मनना है कि वैश्विक बाजार में सोने और चांदी के उतार-चढ़ाव के कारण स्थानीय बाजार भी प्रभावित हो रहे हैं. साथ ही, जीएसटी लागू होने से कीमतों में तेजी बनी हुई है. इस लगातार बढ़ रहे दामों के चलते आम लोग सोना-चांदी खरीदने में हिचकिचा रहे हैं. ज्वेलर्स के मुताबिक, यदि यह प्रवृत्ति जारी रही, तो छोटे परिवारों के लिए सोने-चांदी खरीदना और मुश्किल हो जाएगा.



