गोल्ड-सिल्वर प्राइस राजस्थान: एक दिन में 10 हजार की छलांग, चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सोने के रेट में भी जबरदस्त उछाल

Rajasthan Gold Silver Price: राजस्थान में सोने और चांदी की कीमतों ने गुरुवार को नया रिकॉर्ड बना दिया. सर्राफा बाजार में एक ही दिन में चांदी की कीमत करीब 10 हजार रुपए बढ़ने से व्यापारियों से लेकर ग्राहकों तक सभी हैरान रह गए. इस तेज उछाल के बाद चांदी का भाव 2 लाख 23 हजार 800 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है. वहीं सोना भी लगातार महंगा होता जा रहा है और 24 कैरेट सोने का भाव 1 लाख 37 हजार 500 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया.
राजस्थान सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, शुद्ध सोने (फाइन गोल्ड) की कीमत 1 लाख 23 हजार 800 रुपए रही. 23 कैरेट जेवराती सोने का भाव 1 लाख 35 हजार रुपए और 22 कैरेट सोने की कीमत 1 लाख 26 हजार 500 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. इन सभी कीमतों पर 3 प्रतिशत जीएसटी अलग से देय होगा। वहीं 18 कैरेट चांदी की कीमत करीब 2 लाख 22 हजार रुपए बताई गई है.
सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ाेतरी की नहीं थी उम्मीद
सर्राफा एसोसिएशन के प्रतिनिधि इंद्र सिंह मेहता ने बताया कि सोने और चांदी की कीमतों में इस तरह की रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ते दाम अब ग्राहकों को सर्राफा बाजार से दूर ले जा रहे हैं. शादी-विवाह और मांगलिक कार्यों का सीजन होने के बावजूद बाजार में पहले जैसी रौनक नजर नहीं आ रही है. ऊंचे भावों के कारण लोग खरीदारी टाल रहे हैं या फिर केवल भाव पूछकर लौट रहे हैं. मेहता के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती, निवेशकों की बढ़ती मांग और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के चलते सोने-चांदी में तेजी बनी हुई है. सुरक्षित निवेश के तौर पर लोग बड़ी संख्या में कीमती धातुओं में निवेश कर रहे हैं, जिसका असर स्थानीय बाजारों पर साफ दिखाई दे रहा है.
राजस्थान के प्रमुख शहरों में सोना-चांदी के भाव
राजस्थान के प्रमुख शहरों में भी सोने-चांदी के भाव में बदलाव देखा गया. जयपुर में 24 कैरेट सोना ₹1,37,900, 22 कैरेट सोना ₹1,26,600 और चांदी ₹2,24,600 प्रति किलो रहा. इसी तरह जोधपुर में 24 कैरेट सोना ₹1,37,800, 22 कैरेट सोना ₹1,26,600 और चांदी ₹2,23,900 प्रति किलो रहा. उदयपुर में 24 कैरेट सोना ₹1,38,000, 22 कैरेट सोना ₹1,270,500 और चांदी ₹2,24,800 प्रति किलो रहा. कोटा में 24 कैरेट सोना ₹1,37,500, 22 कैरेट सोना ₹1,26,500 और चांदी ₹2,23,800 प्रति किलो रहा. वहीं अजमेर में 24 कैरेट सोना ₹1,37,500, 22 कैरेट सोना ₹1,26,500 और चांदी ₹2,23,800 प्रति किलो रहा. सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि यदि यही रफ्तार बनी रही, तो आने वाले दिनों में सोना-चांदी और महंगे हो सकते हैं. फिलहाल बाजार में महंगाई के चलते सुस्ती का माहौल बना हुआ है.



