गोल्ड-सिल्वर प्राइस राजस्थान: राजस्थान में चांदी औंधे मुंह गिरी, सोने के भाव भी टूटे, जानें जयपुर-उदयपुर के ताजा रेट

Rajasthan Gold Silver Price: राजस्थान में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को सर्राफा बाजार में चांदी के दामों में एक साथ बड़ी गिरावट दर्ज की गई. एक ही दिन में चांदी करीब ₹8000 सस्ती हो गई, जबकि सोने की कीमत में भी ₹1000 की गिरावट देखने को मिली. राजस्थान सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, शुक्रवार के भाव के बाद शुद्ध चांदी की कीमत ₹2,31,500 प्रति किलोग्राम रही, वहीं 18 कैरेट चांदी का भाव ₹2,30,000 प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया.
सोने की कीमतों की बात करें तो 24 कैरेट सोना ₹1,35,400 प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं जेवराती सोने का भाव ₹1,30,000 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत ₹1,24,615 प्रति 10 ग्राम रही. इन सभी दरों पर ग्राहकों को 3 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी का भुगतान करना होगा.
सोने और चांदी की कीमतों में नरमी से छोटे व्यापारियों को लाभ
राजस्थान सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षण मेहता ने बताया कि पिछले कई दिनों से चांदी के दामों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा था. यह पहली बार है जब चांदी की कीमतों में एकदम से इतनी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के बाद प्रदेश में वेडिंग सीजन दोबारा शुरू होने वाला है. यदि सोने और चांदी की कीमतों में इसी तरह नरमी बनी रहती है, तो इसका सीधा लाभ छोटे व्यापारियों के साथ-साथ आम ग्राहकों को भी मिलेगा.
प्रमुख शहरों में सोना-चांदी के भाव
प्रदेश के प्रमुख शहरों की बात करें तो जयपुर में शुद्ध चांदी का भाव ₹2,32,000 प्रति किलोग्राम रहा, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,36,500 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. जोधपुर में शुद्ध चांदी ₹2,31,800 और 24 कैरेट सोना ₹1,36,000 प्रति 10 ग्राम रहा. उदयपुर में भी शुद्ध चांदी का भाव ₹2,31,800 रहा, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,35,800 दर्ज की गई. वहीं कोटा में शुद्ध चांदी ₹2,36,000 और 24 कैरेट सोना ₹1,35,600 प्रति 10 ग्राम रहा.
बाजार में लाइटवेट ज्वेलरी का ट्रेंड बढ़ रहा है
उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन के सदस्य कैलाश सोनी ने बताया कि सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. यदि आने वाले दिनों में कीमतों में और गिरावट आती है, तो आगामी वेडिंग सीजन सराफा कारोबार के लिए काफी अच्छा रहने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि बढ़ती कीमतों के चलते बाजार में अब लाइटवेट ज्वेलरी का ट्रेंड बढ़ रहा है, जो ग्राहकों के बजट में फिट बैठती है. इससे ग्राहकों को सीधा लाभ मिलेगा और बाजार में मांग भी बढ़ेगी.



