गोल्ड-सिल्वर प्राइस राजस्थान: चांदी की चमक ने तोड़े रिकॉर्ड, ₹7 हजार की छलांग के साथ भाव 2.26 लाख पार, सोना भी हुआ महंगा

राजस्थान गोल्ड-सिल्वर प्राइस: राजस्थान में सोने और चांदी के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में एक बार फिर बड़ा उछाल देखने को मिला. एक ही दिन में चांदी करीब ₹7,000 महंगी हो गई, जिससे इसके दाम 2 लाख 26 हजार रुपये के पार पहुंच गए. वहीं सोने की कीमतों में भी ₹1,000 का उछाल दर्ज किया गया है.
राजस्थान सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, शनिवार को शुद्ध चांदी का भाव ₹2,26,600 प्रति किलो रहा, जबकि 18 कैरेट चांदी की कीमत ₹2,25,000 प्रति किलो दर्ज की गई. बीते कुछ दिनों से चांदी में लगातार तेजी बनी हुई है, जिससे निवेशकों के साथ-साथ सराफा व्यापारियों में भी हलचल बढ़ गई है.
सोने के रेट में भी हुई है बढ़ोतरी
सोने की बात करें तो शनिवार को 24 कैरेट सोने की कीमत में ₹1,000 की बढ़ोतरी हुई. 24 कैरेट सोना ₹1,38,100 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं 23 कैरेट सोने का भाव ₹1,32,575 प्रति 10 ग्राम रहा. इसके अलावा 22 कैरेट सोने की कीमत ₹1,22,750 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई.इन सभी कीमतों पर 3 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त देय होगी. सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती, डॉलर में उतार-चढ़ाव और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के कारण सोने-चांदी के दामों में लगातार तेजी बनी हुई है. साथ ही शादी-विवाह और मांगलिक आयोजनों का सीजन नजदीक आने से भी बाजार में खरीदारी बढ़ रही है.
राजस्थान के प्रमुख शहरों में सोना-चांदी के भाव
राजस्थान के प्रमुख शहरों में भी सोने-चांदी के भाव में बदलाव देखने को मिला. जयपुर की बात करें तो 24 कैरेट सोना ₹1,40,100 प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट सोना ₹1,33,575 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना ₹1,26,750 प्रति 10 ग्राम और शुद्ध चांदी ₹2,28,600 प्रति किलोग्राम रहा. इसी तरह जोधपुर में 24 कैरेट सोना ₹1,39,100 प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट सोना ₹1,32,575 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना ₹1,22,750 प्रति 10 ग्राम और शुद्ध चांदी ₹2,27,000 प्रति किलो रहा. कोटा में 24 कैरेट सोना ₹1,38,600 प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट सोना ₹1,32,575 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना ₹1,22,950 प्रति 10 ग्राम और शुद्ध चांदी ₹2,26,200 प्रति किलो रहा.
अजमेर में 24 कैरेट सोना ₹1,38,700 प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट सोना ₹1,32,875 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना ₹1,22,750 प्रति 10 ग्राम और शुद्ध चांदी ₹2,27,300 प्रति किलो रहा. वहीं उदयपुर में 24 कैरेट सोना ₹1,38,800 प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट सोना ₹1,32,875 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना ₹1,22,750 प्रति 10 ग्राम और शुद्ध चांदी ₹2,26,000 प्रति किलो रहा. सर्राफा बाजार से जुड़े जानकारों का कहना है कि यदि यही रुझान बना रहा तो आने वाले दिनों में सोना और चांदी दोनों नए रिकॉर्ड स्तर छू सकते हैं. ऐसे में ग्राहकों को खरीदारी से पहले दामों पर नजर रखने की सलाह दी जा रही है.



