गोल्ड-सिल्वर प्राइस राजस्थान: चांदी के रेट में जबरदस्त उछाल, सोने के भाव में मामूली बढ़त, जानें जयपुर-उदयपुर में सोने का रेट

राजस्थान गोल्ड-सिल्वर प्राइस: राजस्थान में सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. शादी के सीजन के बीच जहां बाजार में आभूषणों की खरीद तेजी पकड़ रही है, वहीं सर्राफा बाजार आज फिर एक बार करवट लेता नजर आया. सोमवार को सोने के दाम में मामूली बढ़त देखने को मिली, जबकि चांदी के रेट लगातार दूसरे दिन भी मजबूत रुख में रहे. सोने के भाव में लगभग 400 रुपये की तेजी देखी गई, वहीं चांदी आज लगभग 900 रुपये और महंगी हो गई. सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि ये बदलाव अंतरराष्ट्रीय बाजार, डॉलर रेट और शादी के सीजन में बढ़ी मांग का नतीजा है.
सोमवार के भाव की बात करें तो शुद्ध चांदी आज बढ़कर 1,58,350 रुपये दर्ज की गई, जबकि 18 कैरेट चांदी 1,57,400 रुपये रही. सोने में हल्की तेजी आई और 24 कैरेट सोना आज 1,27,000 रुपये पहुंच गया. जेवराती सोने का भाव 12,12,900 रुपये रहा, वहीं 22 कैरेट सोने का जीएसटी सहित भाव 1,16,880 रुपये दर्ज किया गया. विशेषज्ञों का कहना है कि धातु बाजार में अभी स्थिरता की संभावना कम है और आने वाले कुछ दिनों में तेज़ रफ्तार उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है.
मांग बढ़ने से चांदी की रेट में आई तेजी
राजस्थान के प्रमुख शहरों जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर में आज भी बाजार का मूड लगभग समान रहा. जयपुर में सोमवार को 24 कैरेट सोना 1,27,000 रुपये और चांदी 1,58,350 रुपये पर ट्रेड हुई. अजमेर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर में भी सोने के रेट में हल्का उछाल और चांदी में बढ़त दर्ज की गई. स्थानीय व्यापारियों के मुताबिक, मांग बढ़ने और चांदी की सप्लाई में सीमितता के कारण चांदी के दाम अभी भी मजबूत बने हुए हैं.
शादी सीजन में सोने से अधिक चांदी की हो रही खरीदारी
सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि शादी के मौसम में चांदी की खरीद सोने के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि चांदी के बर्तन और उपहार वस्तुओं की मांग पीक पर है. वहीं सोने में भी खरीदारी बढ़ रही है, लेकिन ग्राहक अभी कीमतों में स्थिरता का इंतजार भी कर रहे हैं. व्यापारी मानते हैं कि इस सप्ताह बाजार में बड़े उतार-चढ़ाव देखे जा सकते है.



