Gold Silver Price Today | Gold Rate in India | Silver Price Update | Diwali Gold Demand | Festive Season Gold Silver

Last Updated:October 15, 2025, 08:35 IST
Gold Silver Price Udaipur: त्योहारी सीजन से पहले सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. बाजार में रिकॉर्ड भावों ने खरीदारों को चौंका दिया है. सोना नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है जबकि चांदी के रेट भी तेजी से बढ़े हैं. महंगाई के बावजूद लोगों में खरीदारी का उत्साह बना हुआ है.
udaipur gold silver price
उदयपुर: त्योहारों के सीजन से पहले ही सोने और चांदी के दामों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. बुधवार को सोने के भाव में करीब ₹2000 प्रति 10 ग्राम का उछाल दर्ज किया गया, वहीं चांदी में भी लगभग ₹200 प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है. इससे एक दिन पहले ही चांदी की कीमतों में करीब ₹8000 का उछाल आया था. लगातार बढ़ रहे दामों ने बाजार में हलचल मचा दी है और खरीदारों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आने लगी हैं. उ
दयपुर सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार बुधवार को स्थानीय भाव इस प्रकार रहे- शुद्ध चांदी का भाव ₹1,76,700 प्रति किलोग्राम, चांदी,18 कैरेट ₹1,75,200 प्रति किलोग्राम, 24 कैरेट सोना ₹1,30,000 प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट सोना जेवराती ₹1,24,800 और 22 कैरेट सोना ₹1,19,600 प्रति 10 ग्राम GST समेत रहा.
त्योहारी सीजन में बाजारों में रौनकउदयपुर के सर्राफा व्यवसायी जितेंद्र अर्चना ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में सोने में करीब ₹7,000 से ₹8,000 और चांदी में ₹16,000 तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ते दामों से ग्राहक खरीदारी से पीछे हट रहे हैं. त्योहारी सीजन में आमतौर पर बाजार में रौनक रहती है, लेकिन इस बार लोग कम वजन वाले गहनों की ओर रुख कर रहे हैं
वहीं सोजतिया ज्वेलर्स के संचालक महेंद्र सोजत्या ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद दुकानों पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि दीपावली तक बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिलेगी.
बढ़ी हुई कीमतों ने घरेलू बजट बिगाड़ाशहर की गृहिणी रीना राय बताती हैं कि सोने और चांदी की बढ़ी हुई कीमतों ने घरेलू बजट बिगाड़ दिया है. हर साल त्योहार पर सोना या चांदी खरीदने की परंपरा निभाते हैं, लेकिन इस बार बढ़े हुए भाव देखकर मन बदल गया है.अब तो दुकान में जाकर भी हिचक महसूस होती है कि बजट में कुछ मिलेगा या नहीं. सर्राफा व्यापारियों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण आने वाले दिनों में भी सोने-चांदी के दामों में और वृद्धि की संभावना जताई जा रही है.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 15, 2025, 08:35 IST
homebusiness
त्योहारी सीजन में झटका! सोने-चांदी के रिकॉर्ड रेट्स ने उड़ाए लोगों के होश



