Gold Silver Price Udaipur: दिवाली के बाद सोना-चांदी सस्ता! दोनों के रेट में 1000 तक की गिरावट, जानें उदयपुर का लेटेस्ट रेट

Last Updated:October 23, 2025, 05:20 IST
Gold Silver Price Udaipur: दिवाली के बाद उदयपुर में सोने और चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना ₹1,30,000 प्रति 10 ग्राम और शुद्ध चांदी ₹1,64,000 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. त्योहारों के बाद मुनाफावसूली और खरीदारी में कमी से भाव नीचे आए हैं. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव के चलते आने वाले दिनों में दाम दोबारा बढ़ सकते हैं.
सोने और चांदी के भाव
उदयपुर. दिवाली के बाद अब सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है. बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ते भावों के बीच अब बाजार में थोड़ी राहत आई है. गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है. उदयपुर सराफा एसोसिएशन के अनुसार, गुरुवार को शुद्ध चांदी का भाव ₹1,64,000 प्रति किलोग्राम रहा, जबकि 18 कैरेट चांदी का भाव ₹1,62,000 दर्ज किया गया.
इससे पहले दीपावली से ठीक पहले चांदी के भाव में लगातार तेजी बनी हुई थी, लेकिन अब इसमें ₹1000 तक की कमी आई है. वहीं सोने की बात करें तो 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,30,000 प्रति 10 ग्राम रहा. इसके अलावा जेवराती सोने की कीमत ₹1,25,000 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. 22 कैरेट सोने की कीमत की बात की जाए तो यह जीएसटी सहित ₹1,19,500 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है.यानी सोने में भी करीब ₹1000 की गिरावट दर्ज की गई है.
आने वाले दिनों में बढ़ सकते हैं दाम
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली के बाद आमतौर पर खरीदारी का दबाव घटने के कारण सोने और चांदी के भाव में कमी आती है. इस बार भी त्योहार खत्म होते ही निवेशकों ने मुनाफा वसूली की, जिससे कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि जानकारों का यह भी कहना है कि आने वाले दिनों में वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव के कारण सोने के दाम फिर से बढ़ सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती और कच्चे तेल के दाम भी कीमती धातुओं के भाव को प्रभावित कर सकते हैं.
बाजार में बनी हुई है स्थिरता
सर्राफा व्यापारियों के मुताबिक, फिलहाल बाजार में स्थिरता बनी हुई है. अगर अगले कुछ दिनों में भाव इसी तरह नीचे बने रहे, तो शादी-विवाह सीजन की शुरुआत से पहले ग्राहकों की भीड़ एक बार फिर से बढ़ सकती है. फिलहाल दिवाली के बाद सोने-चांदी की गिरती कीमतों ने उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत जरूर दी है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 23, 2025, 05:20 IST
homebusiness
उदयपुर में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का लेटेस्ट रेट



