Gold Silver Price Udaipur: दिवाली के बाद सर्राफा बाजार में हलचल, सोना-चांदी के दाम धड़ाम, जानें उदयपुर का रेट

Last Updated:October 24, 2025, 05:20 IST
Gold Silver Price Udaipur: उदयपुर में सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को चांदी ₹12,000 प्रति किलो और सोना ₹4,000 प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ. स्थानीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,27,000 प्रति 10 ग्राम और शुद्ध चांदी का भाव ₹1,52,750 प्रति किलो दर्ज हुआ. इस गिरावट से ग्राहकों में खरीदारी का जोश बढ़ा है, जबकि व्यापारियों में चिंता का माहौल है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग घटने और डॉलर-रुपया संतुलन में बदलाव इसका मुख्य कारण माना जा रहा है.
Gold price
उदयपुर. दिवाली के बाद से लगातार गिरावट दर्ज कर रहे सोने और चांदी के दामों में शुक्रवार को एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिला. उदयपुर सर्राफा बाजार में इस दिन चांदी के भाव में करीब ₹12,000 और सोने के भाव में ₹4,000 तक की भारी गिरावट दर्ज की गई. कीमतों में आई इस बड़ी गिरावट से जहां ग्राहकों में खरीदारी को लेकर उत्साह बढ़ा है.
वहीं सर्राफा व्यापारियों में चिंता का माहौल भी देखा गया. उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार शुक्रवार को शुद्ध चांदी का भाव ₹1,52,750 प्रति किलो रहा, जबकि 18 कैरेट की चांदी का भाव ₹1,51,500 प्रति किलो दर्ज किया गया. सोने के भाव की बात करें तो 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,27,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. इसके अलावा जेवराती सोने का भाव ₹1,21,920 और 22 कैरेट सोने का भाव ₹1,16,840 प्रति 10 ग्राम जीएसटी सहित रहा.
चांदी के भाव में 12 हजार की आई कमी
कीमतों में आई यह बड़ी गिरावट पिछले कई दिनों के बाद देखने को मिली है. गुरुवार को जहां चांदी का भाव ₹1,64,000 प्रति किलो था, वहीं सोने की कीमत ₹1,31,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थी. यानी चांदी के भाव में ₹12,000 की भारी कमी और सोने में ₹4,000 की गिरावट दर्ज की गई है. व्यापारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने और वैश्विक बाजार में सोने-चांदी की मांग घटने से स्थानीय बाजार पर सीधा असर पड़ा है.
कीमतों में गिरावट से ग्राहकों को मिली राहत
ग्राहकों के लिए यह गिरावट राहतभरी खबर साबित हो रही है. कई लोगों ने अब आगामी शादी सीजन को देखते हुए खरीदारी शुरू कर दी है. ज्वेलर्स का कहना है कि अगर आने वाले दिनों में कीमतें स्थिर रहीं तो सोने और चांदी की बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. सर्राफा बाजार के जानकारों के अनुसार, फिलहाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक मंदी और ब्याज दरों में संभावित कटौती को लेकर निवेशकों में अनिश्चितता बनी हुई है .ऐसे में आने वाले कुछ दिनों तक सोने-चांदी के भावों में और भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 24, 2025, 05:20 IST
homebusiness
उदयपुर में सोना-चांदी के दाम धड़ाम, जानें आज का लेटेस्ट रेट



