Gold Silver Price Udaipur: रिकॉर्ड तोड़ बढ़त के बाद अब गिरावट! उदयपुर में सोना-चांदी के दाम फिसले, जानें आज का रेट

Last Updated:October 21, 2025, 06:41 IST
Gold Silver Price Udaipur: दिवाली के मौके पर उदयपुर में सोना और चांदी के दामों में गिरावट आई है. मंगलवार को सोना 500 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 700 रुपए प्रति किलो सस्ती हुई. अब 24 कैरेट सोना 1,31,000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,64,000 रुपए प्रति किलो पहुंची. व्यापारियों का कहना है कि बढ़े दामों से इस बार दिवाली पर बाजार में अपेक्षित बिक्री नहीं हुई, लेकिन ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर्स रखे गए थे.
ख़बरें फटाफट
गोल्ड प्राइज
उदयपुर. दिवाली के मौके पर सोना और चांदी के दामों में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है. लगातार बढ़ती कीमतों से जहां ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ रहा था, वहीं अब रेट घटने से उन्हें थोड़ी राहत मिली है. मंगलवार को उदयपुर सर्राफा बाजार में सोने के दाम में 500 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी में 700 रुपए प्रति किलोग्राम की कमी दर्ज की गई. उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, स्थानीय बाजार में शुद्ध चांदी का भाव 1,64,000 रुपए और चांदी 18 कैरेट 1,63,300 रुपए प्रति किलो रही.
वहीं सोना 24 कैरेट 1,31,000 रुपए प्रति 10 ग्राम, सोना जेवराती 1,26,000 रुपए और 22 कैरेट सोना 1,20,580 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा. सभी दामों में जीएसटी शामिल है. स्थानीय सर्राफा व्यापारी गणेश डागलिया ने बताया कि इस बार चांदी के बढ़े हुए दामों के कारण ग्राहकों पर असर पड़ा है. इस बार दिवाली पर जो बाजार से उम्मीद थी उतना व्यापार नहीं हुआ है. आगे वेडिंग सीजन कैसा जाने वाला है, इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. लेकिन सोने ओर चांदी की बढ़ी हुई कीमतों ने सभी को हैरान कर दिया है.
ग्राहकों के लिए बाजार में थे कई ऑप्शन
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हो रही उथल-पुथल से बढ़े रेट
सर्राफा व्यापारी कैलाश सोनी ने बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हो रही उथल-पुथल का सीधा असर सर्राफा बाजार में देखने को मिल रहा है. सोने ओर चांदी की कीमतों में रिकॉर्ट तोड़ वृद्ध हुई है. इस साल पिछले के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. उदयपुर के अन्य सर्राफा व्यवसाई का कहना हेै कि आने वाले समय में सोने ओर चांदी की कीमतों में ओर भी उछाल आएगा.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 21, 2025, 06:40 IST
homebusiness
रिकॉर्ड तोड़ बढ़त के बाद अब गिरावट! जाने उदयपुर सर्राफा बाजार का लेटेस्ट रेट



