Gold Silver Price Udaipur: करवा चौथ पर सोना-चांदी के दाम बेकाबू, 15 दिन में चांदी ₹10 हजार तक महंगी, जानें आज का रेट

Last Updated:October 10, 2025, 11:23 IST
Gold Silver Price Udaipur: करवा चौथ के मौके पर उदयपुर में सोने-चांदी के दामों ने नया रिकॉर्ड कायम किया, जहां स्टैंडर्ड सोने में ₹3000 की तेजी के साथ भाव ₹1,27,500 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. चांदी टंच के दाम ₹4300 की छलांग लगाकर ₹1,61,300 प्रति किलोग्राम हो गए. गुरुवार की तुलना में यह भारी उछाल है, जिससे ग्राहक खरीदारी से दूर हो गए हैं. सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, त्योहारों के बावजूद बाजार सूना पड़ा है, और व्यवसायी ऑफर्स देकर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.
ख़बरें फटाफट
सोने ओर चांदी के दाम
उदयपुर. करवा चौथ के दिन सोने-चांदी के दामों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, शुक्रवार को सोने के स्टैंडर्ड भाव में ₹3000 की बढ़ोतरी हुई, वहीं चांदी के टंच रेट में ₹4300 प्रति किलोग्राम की छलांग देखने को मिली. शुक्रवार के रेट की बात की जाए तो सोना स्टैंडर्ड (999) ₹1,27,500 प्रति 10 ग्राम, सोना जेवराती (23 कैरेट) ₹1,22,400 सोना (22 कैरेट) ₹1,17,300, चांदी टंच (प्रति किलोग्राम) ₹1,61,300 और चांदी चौरस ₹1,60,000 प्रति किलो रहा.
गुरुवार की तुलना में रेट में भारी उछाल आया है. गुरुवार को सोना स्टैंडर्ड ₹1,26,000 था, जबकि चांदी टंच ₹1,57,700 पर थी. सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवंत आचार्य का कहना है कि पिछले कुछ समय से सोने-चांदी के दामों में लगातार तेजी बनी हुई है. करवा चौथ और आगामी दीपावली जैसे त्योहारों के बावजूद ग्राहक बाजार से दूरी बनाए हुए हैं.
अनुमान से अधिक बढ़ ई है कीमत
उन्होंने बताया कि सर्राफा व्यवसायी ऑफर्स और स्कीम्स के जरिए ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दाम इतने ज्यादा हो जाएंगे, इसका अंदाजा किसी को नहीं था. सर्राफा व्यवसायी गणेश डागलिया के अनुसार, केवल 15 दिनों में चांदी के दाम ₹10,000 तक बढ़ चुके हैं. ऐसे में ग्राहकों की खरीदने की क्षमता पर असर पड़ा है. दिवाली पर होने वाली भारी बिक्री अब घटकर आधी होने की आशंका है, लेकिन ग्राहकों की बजट के अनुसार कम वजन की चीजें तैयार की जा रही है.
बढ़ी कीमतों ने तोड़ दी है आम आदमी की कमर
सर्राफा व्यवसायी ने बताया कि उम्मीद है कि धनतेरस तक बाजार में हलचल जरूर बढ़ेगी. वहीं उदयपुर निवासी मनोज कुमार ने चिंता जताई कि बढ़ते दामों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. उन्होंने बताया कि पोती की शादी कुछ ही समय में है, लेकिन सोने-चांदी के भाव ने पूरा बजट बिगाड़ दिया. जो देने का सोचा था, अब वह भी कम लग रहा है. त्योहारी खरीदारी का समय होते हुए भी रेट का यह उछाल आम लोगों की जेब पर भारी पड़ रहा है. सोने-चांदी के बढ़ते भाव से बाजार की रौनक फीकी पड़ती नजर आ रही है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 10, 2025, 11:23 IST
homebusiness
त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की कीमतों ने उड़ाए होश, जानें में उदयपुर का रेट