Gold Silver Price Udaipur: सोना-चांदी की चमक बढ़ी, उदयपुर में एक दिन में ₹2,500 तक महंगे हुए भाव, जानें आज का रेट

Last Updated:November 11, 2025, 07:57 IST
Gold Silver Price Udaipur: उदयपुर में वेडिंग सीजन की शुरुआत के साथ ही सोना और चांदी दोनों के दामों में तेजी देखी जा रही है. मंगलवार को सोने की कीमत में करीब ₹2,500 और चांदी में ₹2,000 प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई. 24 कैरेट सोना 1,24,500 रुपए प्रति 10 ग्राम और शुद्ध चांदी 1,54,100 रुपए प्रति किलो पहुंच गई. सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदर सिंह मेहता के अनुसार, शादी के मौसम के चलते मांग बढ़ी है, जिससे बाजार में फिर से रौनक लौट आई है.
ख़बरें फटाफट
गोल्ड प्राइज
उदयपुर. वेडिंग सीजन नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे सोने और चांदी के भाव में भी लगातार उछाल देखा जा रहा है. बीते कुछ दिनों में जहां इनकी कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली थी, वहीं अब एक बार फिर से दोनों धातुओं के भाव तेजी से बढ़ने लगे हैं. सोमवार की तुलना में मंगलवार को चांदी की कीमत में ₹2000 और सोने की कीमत में करीब ₹2500 का उछाल देखा गया. उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, मंगलवार को शुद्ध चांदी की कीमत 1,54,100 रुपए प्रति किलो रही, जबकि 18 कैरेट चांदी का भाव 1,53,000 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया.
वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 1,24,500 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. जेवराती सोने का भाव 1,19,520 रुपए और 22 कैरेट सोने का भाव 1,14,540 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. अगर सोमवार के भाव की बात करें तो उस दिन शुद्ध चांदी 1,51,000 रुपए प्रति किलो थी, जबकि 24 कैरेट सोना 1,22,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा था. एक ही दिन में दोनों की कीमतों में 2 से 2.5 हजार रुपए तक का अंतर देखने को मिला.
वेडिंग सीजन के चलते कीमतों में हुई बढ़ाेतरी
ज्वेलर्स आकर्षक गहने कर रहे हैं तैयार
ज्वेलर्स भी ऐसे डिज़ाइन तैयार कर रहे हैं जो दिखने में आकर्षक हों और कीमत में किफायती भी हो. लगातार बढ़ती कीमतों का असर बाजार पर दिखने लगा है. भीड़ भले पहले जैसी नहीं है, लेकिन वेडिंग सीजन के चलते ग्राहक अपनी क्षमता के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं. सर्राफा बाजारों में फिर से रौनक लौटने लगी है और लोगों में सोने-चांदी की खरीद को लेकर उत्साह नजर आ रहा है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
November 11, 2025, 07:57 IST
homebusiness
शादी के मौसम ने बढ़ाई सोने-चांदी की चमक, बाजार में लौटी रौनक, जानें रेट



