Gold Silver Price Udaipur: दीपावली पर सस्ता हुआ सोना-चांदी! बाजारों में बढ़ी भीड़, ज्वेलर्स दे रहे स्पेशल डिस्काउंट

Last Updated:October 19, 2025, 06:14 IST
Gold Silver Price Udaipur: धनतेरस और दीपावली के बीच उदयपुर में सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखी जा रही है. शनिवार को सोना ₹100 सस्ता और चांदी ₹6,000 प्रति किलो गिरी. 24 कैरेट सोना ₹171,900 प्रति 10 ग्राम और शुद्ध चांदी ₹165,800 प्रति किलो दर्ज हुई. ज्वेलर्स का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव का असर स्थानीय दामों पर भी पड़ रहा है. गिरते दामों से ग्राहकों में खरीदारी का उत्साह बढ़ गया है. दीपावली पर ज्वेलर्स स्पेशल डिस्काउंट और ऑफर्स दे रहे हैं.गोल्ड प्राइज
उदयपुर. धनतेरस और दीपावली के बीच सोने और चांदी के दामों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. शनिवार को एक बार फिर से बाजार में दामों में गिरावट दर्ज की गई. सोने की कीमत में ₹100 की कमी आई, जबकि चांदी के भाव में ₹6000 की गिरावट दर्ज की गई. उदयपुर सराफा एसोसिएशन के अनुसार, शनिवार को शुद्ध चांदी की कीमत ₹165,800 प्रति किलो रही, जबकि 18 कैरेट चांदी की कीमत ₹164,700 प्रति किलो दर्ज की गई. वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत ₹171,900 प्रति 10 ग्राम और जेवराती सोने की कीमत ₹126,625 रही. 22 कैरेट सोने की कीमत ₹121,350 प्रति 10 ग्राम रही.
उदयपुर के सर्राफा व्यवसायी इंदरसेन मेहता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हो रहे उतार-चढ़ाव का सीधा असर स्थानीय बाजारों पर देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि दीपावली के समय यदि सोने और चांदी की कीमतें कम होती हैं, तो यह ग्राहकों के लिए बड़ी राहत की बात है, क्योंकि इस समय लोगों की खरीदारी सबसे अधिक होती है.
ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफर और डिस्काउंट
दीपावली को देखते हुए उदयपुर के कई ज्वेलर्स ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए स्पेशल डिस्काउंट और ऑफर्स चला रहे हैं. सर्राफा व्यवसायी कैलाश सोनी ने बताया कि इस बार सोने और चांदी की कीमतें बढ़ने के बावजूद ग्राहकों को उनके बजट के अनुसार आभूषण उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार बाजार में कम वजन वाली ज्वेलरी की मांग बढ़ी है, जिससे ग्राहक अपने बजट में ही खरीदारी कर सकें.
बदलते दामों के बीच भी खरीदारी जारी
पोरवाल ज्वेलर्स के संचालक राजेंद्र पोरवाल ने बताया कि सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद ग्राहक खरीदारी से पीछे नहीं हट रहे हैं. ज्वेलर्स की ओर से स्पेशल फेस्टिव ऑफर्स देने के कारण ग्राहकों में फिर से उत्साह देखने को मिल रहा है. पहले जहां दामों में बढ़ोतरी से ग्राहक चिंतित थे, वहीं अब बजट के अनुसार आभूषण तैयार करवाने का चलन बढ़ गया है.
ग्राहकों में दिखा उत्साह
उदयपुर निवासी नीतू चौहान ने बताया कि वे धनतेरस और दीपावली के लिए ज्वेलरी खरीदना चाहती थीं, लेकिन दामों के कारण पहले सोच में थीं. अब दुकानों पर मिल रहे आकर्षक ऑफर्स और कम वजन वाले डिजाइनों के चलते वे अपनी पसंद की चीजें खरीद पा रही हैं.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 19, 2025, 06:14 IST
homebusiness
दीपावली पर सस्ता हुआ सोना-चांदी! बाजारों में बढ़ी भीड़, ज्वेलर्स दे रहे ऑफर