Gold Silver Price Udaipur: उदयपुर में सोना 1,500 रूपए सस्ता, चांदी में भी भारी गिरावट, जानें आज का रेट

उदयपुर. शहर के सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना-चांदी के दाम एक बार फिर नीचे आ गए, जिससे बाजार में खरीदारों और व्यापारियों दोनों की चिंता बढ़ गई है. लगातार बढ़ते-घटते रेट की वजह से लोग समझ नहीं पा रहे कि आखिर खरीदारी का सही समय कब है. वहीं व्यापारी भी इस उतार-चढ़ाव से परेशान हैं, क्योंकि इससे बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है. उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, शुद्ध चांदी की कीमत 1,61,000 रुपये प्रति किलो रही, जो शुक्रवार की तुलना में 5,000 रुपये कम है.
वहीं 18 कैरेट चांदी की कीमत 1,60,000 रुपये रही. शुक्रवार को शुद्ध चांदी 1,66,000 रुपये प्रति किलो बिकी थी, जिससे साफ होता है कि दामों में तेजी से उतार-चढ़ाव जारी है. सोने के भाव में भी गिरावट देखने को मिली. शनिवार को 24 कैरेट सोना 1,26,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसके अलावा जेवराती सोना 1,21,440 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,16,380 रुपये रहा. शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 1,28,000 रुपये तक था, जिससे साफ है कि सोने में भी करीब 1,500 रुपये की कमी आई है.
रेट में लगातार उतार-चढ़ाव नुकसानदायक
पोरवाल ज्वेलर्स के संचालक राजेंद्र पोरवाल ने बताया कि यह लगातार उतार-चढ़ाव छोटे व्यापारियों के लिए सबसे ज्यादा नुकसानदायक है. दाम कभी ऊपर तो कभी नीचे होने से ग्राहक बाजार में कम आ रहे हैं. कई लोग रेट स्थिर होने का इंतजार कर रहे हैं, जिसकी वजह से दुकानों पर पहले जैसी भीड़ नहीं दिख रही.छोटे व्यापारी बताते हैं कि ऐसे में बिक्री बहुत प्रभावित होती है.
ग्राहक हल्के वजन के जेवर की मांग कर रहे हैं
मोती छोटा व्यापार संघ के व्यापारी कैलाश सोनी ने बताया कि अब ग्राहक हल्के वजन के जेवर की मांग कर रहे हैं. सोने-चांदी के लगातार बढ़ते दामों ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है, इसलिए कम वजन की चीजें ज्यादा पसंद की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इस बार शादियों में भी लोग सोना-चांदी गिफ्ट करने के बजाय कैश देना ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह उन्हें आसान और सस्ता पड़ रहा है.
रेट को ग्राहक और व्यापारी दोनों उलझन में हैं
उदयपुर की रहने वाली लक्ष्मी पुरावत ने बताया कि महिलाओं के लिए स्थिति और भी मुश्किल हो गई है. पहले वे थोड़ी-थोड़ी बचत करके मनचाहा जेवर खरीद लेती थीं, लेकिन अब दाम इतने बढ़ गए हैं कि खरीदारी की सोच तक बदल गई है. कुल मिलाकर लगातार बदलते दामों ने बाजार में असमंजस का माहौल बना दिया है. ग्राहक और व्यापारी दोनों उलझन में हैं. दोनों ही अंदाजा नहीं लगा पा रहे कि आने वाले दिनों में सोना-चांदी की कीमतें किस दिशा में जाएगी.



