Gold Silver Price Udaipur: सोना फिर हुआ महंगा, चांदी ने तोड़े रिकॉर्ड, जानें उदयपुर में आज का रेट

उदयपुर. सोने और चांदी के भाव में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही उथल-पुथल और देश में शुरू हो रहे वेडिंग सीजन के चलते सर्राफा बाजार में दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार शनिवार को चांदी के दाम में ₹1000 प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है, जबकि सोना ₹200 प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है.
शनिवार को जारी रेट के अनुसार, शुद्ध चांदी की कीमत 1,52,250 रुपए प्रति किलो रही, जबकि 18 कैरेट चांदी का भाव 1,51,100 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत 1,23,500 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. इसके अलावा, जेवराती सोना 1,18,560 रुपए और 22 कैरेट सोना 1,13,620 रुपए प्रति 10 ग्राम जीएसटी समेत दर्ज किया गया.
वेडिंग सीजन के चलते सोने-चांदी की बढ़ी डिमांड
स्थानीय सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सीधा असर अब स्थानीय बाजार पर भी दिखाई देने लगा है. डॉलर की मजबूती, कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव और ग्लोबल इकोनॉमिक स्थिति के कारण निवेशक फिलहाल सुरक्षित निवेश की ओर रुख कर रहे हैं. सोना हमेशा से निवेश का सुरक्षित माध्यम माना जाता है, ऐसे में वैश्विक अस्थिरता के दौरान इसकी मांग बढ़ जाती है. वहीं, उदयपुर के व्यापारियों का कहना है कि नवंबर और दिसंबर के वेडिंग सीजन का असर भी सोने-चांदी की मांग पर दिख रहा है. शादियों का मौसम शुरू होते ही ज्वेलरी की खरीदारी बढ़ने लगी है, जिससे कीमतों में उछाल स्वाभाविक है.
कीमत बढ़ने की डर से लोग कराने लगे हैं बुकिंग
पिछले कुछ दिनों से ग्राहक ज्वेलरी दुकानों पर बुकिंग करा रहे हैं ताकि कीमतें और न बढ़ें. उदयपुर के एक ज्वेलर ने बताया कि पिछले सप्ताह की तुलना में इस बार सोने और चांदी दोनों के दामों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुधार नहीं हुआ तो कीमतें और बढ़ सकती हैं. बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, फिलहाल सोने-चांदी में निवेश करने वालों के लिए यह समय सोच-समझकर कदम उठाने का है. अल्पावधि में दामों में थोड़ी नरमी आ सकती है, लेकिन लंबे समय के नजरिए से सोना और चांदी दोनों ही निवेश के लिए सुरक्षित माने जा रहे हैं.



