Gold Silver Price Udaipur: दीपावली से पहले सोना महंगा, चांदी सस्ती! उदयपुर में 5 ग्राम सिक्कों की बढ़ी डिमांड

Last Updated:October 17, 2025, 05:19 IST
Gold Silver Price Udaipur: उदयपुर में दीपावली सीजन के बीच सोना महंगा और चांदी सस्ती हो गई है. शुक्रवार को सोने के दाम में ₹1500 की बढ़ोतरी और चांदी में ₹5000 की गिरावट दर्ज की गई. सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना ₹1,31,500 प्रति 10 ग्राम और शुद्ध चांदी ₹1,71,400 प्रति किलो पर पहुंची. धनतेरस से पहले बाजारों में खरीदारी का उत्साह बढ़ा है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानों पर फ्री चांदी सिक्का और गिफ्ट ऑफर दिए जा रहे हैं.
ख़बरें फटाफट
गोल्ड रेट
उदयपुर. दीपावली का सीजन आते ही सोने और चांदी के भाव में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. शुक्रवार को जहां सोने के दामों में ₹1500 की बढ़ोतरी दर्ज की गई, वहीं चांदी के भाव में ₹5000 की गिरावट आई है. उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार, शुद्ध चांदी का भाव ₹1,71,400 प्रति किलो रहा, जबकि 18 कैरेट चांदी का भाव ₹1,70,000 प्रति किलो दर्ज किया गया. वहीं, सोने की बात करें तो 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,31,500 प्रति 10 ग्राम, जेवराती सोने का भाव ₹1,26,240 और 22 कैरेट सोना ₹1,20,980 जीएसटी सहित रहा.
5 ग्राम वाले चांदी के सिक्के की बढ़ी डिमांड
उदयपुर के सोजतिया ज्वेलर्स के संचालक महेंद्र सोजतिया ने बताया कि इस बार बाजार में कम वजन और ज्यादा फैलाव वाली ज्वेलरी का ट्रेंड चल रहा है. कारीगरों ने काफी मेहनत कर नई डिज़ाइनों के साथ हल्की और बजट फ्रेंडली ज्वेलरी तैयार की है, ताकि ग्राहक अपनी जेब के हिसाब से खरीदारी कर सकें. वहीं, चांदी के व्यवसायी गणेश डागलिया ने बताया कि इस बार दीपावली पर चांदी के सिक्कों की मांग फिर से बढ़ गई है. उन्होंने कहा, लोग अब 10 ग्राम की जगह 5 ग्राम वाले चांदी के सिक्के ज्यादा खरीद रहे हैं, क्योंकि वो उनके बजट में फिट बैठते हैं. हमने भी इस बार ज्यादा संख्या में छोटे सिक्के तैयार करवाए हैं और उम्मीद है कि धनतेरस पर अच्छी बिक्री होगी.
ग्राहकों को दिए जा रहे हैं खास ऑफर्स
उदयपुर सर्राफा संगठन के सदस्य कैलाश सोनी ने बताया कि धनतेरस के मौके पर ग्राहकों के लिए कई खास ऑफर्स रखे गए हैं. कई दुकानों पर जितना सोना खरीदो, उतने वजन का चांदी का सिक्का फ्री जैसी योजनाएं चल रही हैं. इसके अलावा ग्राहकों को आकर्षक गिफ्ट भी दिए जा रहे हैं ताकि त्योहारी खरीदारी का मजा दोगुना हो जाए.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 17, 2025, 05:19 IST
homebusiness
सोने-चांदी के भाव में उथल-पुथल, जानें उदयपुर में आज का रेट