Gold Silver Price Udaipur: दीवाली से पहले बढ़े सोने के दाम, गिरी चांदी की कीमत, खरीदारी पर असर डाल सकता है भाव

उदयपुर. करवा चौथ के बाद सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. रविवार को चांदी की कीमतों में ₹1000 की गिरावट दर्ज की गई, जबकि सोने की कीमत में ₹1000 की बढ़ोतरी हुई. इस बदलाव के बाद सोने की कीमत अब 1,27,500 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 1,68,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.
उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, शनिवार को स्थानीय भाव की बात करें तो चांदी टंच (प्रति किलोग्राम) 1,68,500 रूपए, चांदी चौरसा 1,67,000 रूपए, सोना स्टैंडर्ड (999) 1,27,500 रूपए, सोना जेवराती (23 कैरेट) 1,22,400 रूपए, सोना (22 कैरेट) 1,17,300 रूपए रहा. ये सभी भाव जीएसटी समेत हैं.
दीपावली को लेकर ग्राहकों को मिलेंगे ऑफर्स
उदयपुर के सर्राफा व्यवसायी राजेंद्र पोरवाल ने बताया कि सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार धनतेरस और दीपावली के अवसर को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर्स तैयार किए गए हैं. इससे त्योहार के दौरान लोग अपने बजट के अनुसार खरीदारी कर सकेंगे और बाजार में उत्साह बना रहेगा.
सोना और चांदी की बढ़ी कीमतें बनी चिंता का कारण
शहर के अन्य सर्राफा व्यवसायी कला सोनी का कहना है कि दीपावली के सीजन में सोने और चांदी की बढ़ी हुई कीमतें थोड़ी चिंता का कारण बन सकती हैं, लेकिन उम्मीद है कि ग्राहक अपने बजट के अनुसार खरीदारी करेंगे.उन्होंने बताया कि भारत में परंपरा है कि दिवाली पर सोने या चांदी की किसी न किसी वस्तु की खरीदारी की जाती है, इसलिए इस बार भी त्योहार का सीजन अच्छा रहने की उम्मीद है.
बढ़ती कीमतों ने शॉपिंग कर दिया है कठिन
उदयपुर की गृहिणी सोनिया शर्मा बताती हैं कि सोने और चांदी की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते त्योहारों पर शॉपिंग करना थोड़ा कठिन हो गया है. फिर भी उन्हें उम्मीद है कि बजट के अनुसार बाजार में विकल्प जरूर मिलेंगे. सर्राफा व्यवसायियों ने इस बार हल्के वजन और बजट के अनुसार डिजाइन की गई वस्तुएं भी तैयार की हैं, जिससे ग्राहक आसानी से खरीदारी कर सकें.