Gold Silver Price Udaipur: वेडिंग सीजन से पहले सोना-चांदी में जबरदस्त उछाल, जानें उदयपुर का लेटेस्ट रेट

Last Updated:October 30, 2025, 06:15 IST
Gold Silver Price Udaipur: उदयपुर में वेडिंग सीजन की शुरुआत से पहले सोना और चांदी दोनों के भाव में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है. सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, गुरुवार को चांदी में ₹5000 और सोने में ₹2000 की बढ़ोतरी हुई. शुद्ध चांदी 1,48,800 रुपये प्रति किलो और 24 कैरेट सोना 1,22,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. कारोबारियों के मुताबिक, कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव से बाजार में असमंजस की स्थिति है.
ख़बरें फटाफट
गोल्ड प्राइज
उदयपुर. सोने और चांदी के दामों में लगातार बदलाव का सिलसिला जारी है. अब जब वेडिंग सीजन की शुरुआत होने जा रही है, तो एक बार फिर से दोनों कीमती धातुओं के भाव में तेजी देखने को मिली है. उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, गुरुवार को चांदी में ₹5000 का उछाल दर्ज किया गया, वहीं सोने की कीमत में ₹2000 की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
गुरुवार के भाव की बात करें तो शुद्ध चांदी का भाव 1,48,800 रुपए प्रति किलो रहा, जबकि 18 कैरेट चांदी का भाव 1,47,500 रुपए तक पहुंच गया. वहीं 24 कैरेट सोना 1,22,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जेवराती सोने की कीमत 1,17,600 रुपए और 22 कैरेट सोने का भाव 1,11,270 रुपए जीएसटी सहित दर्ज किया गया.
सोने और चांदी के भावों में उतार-चढ़ाव जारी
हालांकि कीमतों में बुधवार को गिरावट देखी गई थी. उस दिन शुद्ध चांदी का भाव 1,43,550 रुपए रहा था जबकि सोने का भाव 1,20,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था. यानी एक ही दिन के अंतराल में चांदी में करीब ₹5,000 और सोने में ₹2,000 की तेजी देखने को मिली. उदयपुर के सर्राफा व्यवसायी कैलाश सोनी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी के भावों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. कभी एकदम से तेज उछाल देखने को मिलता है, तो कभी अचानक गिरावट. इस उतार-चढ़ाव से बाजार में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है.
2 नवंबर से बाजार में रौनक लौटने की है उम्मीद
उन्होंने बताया कि जब भाव कम होते हैं तो बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ जाती है और खरीदारी जोरों पर होती है. वहीं जब भाव बढ़ते हैं तो बाजार में सन्नाटा पसर जाता है. इस वजह से व्यापारी भी असमंजस की स्थिति में हैं कि कीमतें कब स्थिर होंगी. अब 2 नवंबर से शादियों का सीजन शुरू हो रहा है, इसलिए सर्राफा बाजार में फिर से रौनक लौटने की उम्मीद की जा रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने और चांदी दोनों के दामों में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. ऐसे में जो लोग शादी या निवेश के लिए सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह सही समय माना जा रहा है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 30, 2025, 06:15 IST
homebusiness
वेडिंग सीजन से पहले सर्राफा बाजार में उछाल, जानें उदयपुर में सोना-चांदी के रेट



