Gold Silver Price Udaipur: सोना-चांदी की कीमतों में तगड़ी गिरावट! ₹2000 सस्ता हुआ सोना, जानें उदयपुर का रेट

उदयपुर. दिवाली के बाद सोने और चांदी के दामों में लगातार गिरावट का दौर जारी है. कुछ ही दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में करीब ₹2000 की कमी दर्ज की गई है. शनिवार को जारी हुए भावों के अनुसार, उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक शुद्ध चांदी का भाव ₹1,50,550 प्रति किलो तक पहुंच गया, जबकि 18 कैरेट चांदी का भाव ₹1,49,500 रहा. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,25,500 प्रति 10 ग्राम और जेवराती सोने का भाव ₹1,20,480 दर्ज किया गया. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत भी घटकर ₹1,15,460 रही.
अगर पिछले दिन के भावों से तुलना करें तो चांदी की कीमत पहले ₹1,52,000 थी और सोने का भाव ₹1,27,500 प्रति 10 ग्राम तक था. एक ही दिन में सोने और चांदी दोनों में लगभग ₹2000 की कमी देखने को मिली है. उदयपुर सराफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष इंद्र सिंह मेहता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चल रही उथल-पुथल और डॉलर की मजबूती के कारण कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट आई है.
कीमत घटते ही बाजार लौटने लगे हैं ग्राहक
मेहता का कहना है कि दिवाली के दौरान जो ग्राहक ऊंचे भावों की वजह से खरीदारी नहीं कर पाए थे, अब वे बाजार की ओर लौट रहे हैं. इससे सराफा बाजार में एक बार फिर से रौनक दिखने लगी है. त्योहारों के बाद आमतौर पर बाजार में मंदी आ जाती है, लेकिन इस बार दाम घटने से ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है. लोग शादी-ब्याह के सीजन को देखते हुए पहले से ही बुकिंग करवाने में जुट गए हैं. सर्राफा व्यवसायी गणेश डागलिया ने बताया कि दिवाली सीजन में सोना और चांदी दोनों की ऊंची कीमतों ने व्यापार को काफी प्रभावित किया था. उस समय ग्राहकों ने खरीदारी टाल दी थी, लेकिन अब जब दाम नीचे आए हैं, तो बाजार में फिर से रौनक लौट आई है.
कीमतें स्थिर रही तो खरीदारी के बन सकते हैं रिकॉर्ड
व्यापारियों का मानना है कि आने वाले समय में कीमतों में और कमी आ सकती है. ऐसे में जो लोग शादी या निवेश के लिए सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए यह समय काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. उदयपुर के सर्राफा बाजार में शनिवार को ग्राहकों की आवाजाही पहले से ज्यादा देखने को मिली. दुकानदारों के चेहरे पर भी मुस्कान लौट आई है. बाजार के जानकारों का कहना है कि अगर इसी तरह कीमतें स्थिर रहती है या थोड़ी और गिरावट आती है, तो आने वाले हफ्तों में बिक्री के नए रिकॉर्ड बन सकते हैं.



