Gold Silver Price Udaipur: वेडिंग सीजन में चांदी की चमक बढ़ी, सोना स्थिर, जानें उदयपुर का ताजा रेट

Last Updated:November 03, 2025, 05:54 IST
Gold Silver Price Udaipur: उदयपुर में शादी-ब्याह के सीजन के साथ चांदी के दामों में तेजी देखी जा रही है. सोमवार को सर्राफा बाजार में चांदी ₹500 प्रति किलो बढ़कर ₹1,51,500 रुपये पहुंच गई, जबकि सोने के भाव स्थिर रहे। 24 कैरेट सोना ₹1,22,700 प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है. सर्राफा व्यापारियों के अनुसार, वेडिंग सीजन और अंतरराष्ट्रीय बाजार की चाल के चलते चांदी में तेजी जारी है, जबकि बाजारों में खरीदारी की रौनक लौट आई है.
गोल्ड प्राइज
उदयपुर. शादी-ब्याह का सीजन शुरू होते ही सोने और चांदी के दामों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. सोमवार को सर्राफा बाजार में एक बार फिर चांदी के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रविवार की तुलना में आज चांदी के दाम में करीब ₹500 प्रति किलो की बढ़त देखी गई, जबकि सोने के दाम लगभग स्थिर बने हुए हैं.
उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, सोमवार को शुद्ध चांदी का भाव 1,51,500 रुपये प्रति किलो पहुंच गया, जो रविवार को 1,51,000 रुपये था.वहीं 18 कैरेट चांदी का भाव 1,50,500 रुपये दर्ज किया गया. सोने की बात करें तो 24 कैरेट सोना 1,22,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा, जबकि जेवराती सोना 1,17,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ही बना रहा. 22 कैरेट सोने की कीमत जीएसटी समेत 1,12,885 रुपये के आस-पास रही.
सोना स्थिर और चांदी के भाव में लगातार तेजी जारी
सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से सोना स्थिर है, लेकिन चांदी के भाव में लगातार हल्की तेजी बनी हुई है. इसका मुख्य कारण है वेडिंग सीजन में बढ़ी मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं के रेट में बदलाव. वेडिंग सीजन के चलते ज्वेलरी बाजारों में ग्राहकों की आवाजाही बढ़ गई है. लोग शादी के गहने खरीदने के लिए पहले से बुकिंग कर रहे हैं. दुकानदारों ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए मेकिंग चार्ज पर छूट, एक्सचेंज ऑफर और गिफ्ट वाउचर जैसी योजनाएं शुरू की है.
वेडिंग सीजन को लेकर बाजारों में लौटने लगी है रौनक
व्यापारियों का कहना है कि नवंबर से फरवरी तक का समय सोने-चांदी की बिक्री के लिए सबसे अच्छा रहता है. अगर वैश्विक बाजार में तेजी का यह रुख जारी रहा तो आने वाले दिनों में सोने और चांदी के दामों में और बढ़ोतरी देखी जा सकती है. उपभोक्ताओं का कहना है कि भले ही दाम बढ़ रहे हों, लेकिन शादी के मौके पर गहनों की खरीदारी तो हर घर में जरूरी होती है. बाजारों में रौनक लौट आई है और दुकानों पर फिर से पुरानी रफ्तार नजर आने लगी है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
November 03, 2025, 05:54 IST
homebusiness
उदयपुर में फिर चमकी चांदी, सोने ने थामी चाल, जानें का आज का रेट



