Gold Silver Price Udaipur: त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की चमक बढ़ी, दोनों की कीमतों में ₹500 तक का उछाल, जानें उदयपुर का रेट

Last Updated:October 16, 2025, 04:53 IST
Gold Silver Price Udaipur: उदयपुर में दिवाली से पहले सोने-चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. गुरुवार को कीमतों में ₹500 तक का उछाल दर्ज हुआ. 24 कैरेट सोना ₹1,30,500 और शुद्ध चांदी ₹1,76,500 प्रति किलो तक पहुंच गई. सर्राफा बाजार में त्योहारी मांग बढ़ने से रौनक है, लेकिन आम उपभोक्ताओं का बजट बिगड़ गया है.
ख़बरें फटाफट
गोल्ड प्राइज
उदयपुर. दिवाली नजदीक आते ही सोने और चांदी के दामों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार को एक बार फिर सोने और चांदी की कीमतों में करीब ₹500 का उछाल दर्ज किया गया, जिससे बाजार में हलचल बढ़ गई है. उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, शुद्ध चांदी का भाव ₹1,76,500 प्रति किलो और 18 कैरेट चांदी का भाव ₹1,75,000 प्रति किलो तक पहुंच गया है.
वहीं, सोने के भाव में भी ₹500 की बढ़ोतरी हुई है. 24 कैरेट सोने का भाव अब ₹1,30,500 प्रति 10 ग्राम तक जा पहुंचा है, जबकि जेवराती सोने की कीमत ₹1,25,280 और 22 कैरेट सोना ₹1,20,000 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहा. उदयपुर के सर्राफा व्यवसायी कैलाश सोनी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी के भाव में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
कम वजन वाले भी करवाए गए हैं तैयार
उदयपुर के सर्राफा व्यवसायी ने बताया कि त्योहारी सीजन में निवेशकों की मांग बढ़ने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के रेट चढ़ने की वजह से दामों में तेजी बनी हुई है. उन्होंने बताया कि इस बार धनतेरस के लिए ग्राहकों के लिए कई तरह के स्पेशल ऑफर्स रखे गए हैं. साथ ही, कम वजन वाले गहने और सिल्वर आइटम्स तैयार करवाए गए हैं, ताकि ग्राहक अपने बजट के हिसाब से खरीदारी कर सकें.हालांकि, बढ़ती कीमतों का असर अब आम लोगों की जेब पर साफ दिख रहा है.
बढ़ते दामों से गड़बड़ाया बजट
उदयपुर की गृहिणी माधुरी शर्मा बताती हैं कि सोने और चांदी के बढ़ते दामों ने घर का पूरा बजट बिगाड़ दिया है. उन्होंने कहा, हमने धनतेरस पर सोने की खरीदारी के लिए जो बजट बनाया था, अब उसमें उतनी चीज खरीद पाना मुमकिन नहीं लग रहा. सरकार को चाहिए कि सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों पर कुछ नियंत्रण लगाए ताकि आम आदमी फिर से खरीदारी कर सके. सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रह सकती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर और कच्चे तेल के उतार-चढ़ाव का असर भी कीमती धातुओं पर पड़ रहा है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 16, 2025, 04:53 IST
homebusiness
दिवाली से पहले उछले सोने-चांदी के भाव, जानें उदयपुर का रेट