Gold Silver Price Udaipur: उदयपुर में सोने-चांदी के भाव बेकाबू, बढ़ती कीमतों से बिगड़ा वेडिंग सीजन का बजट, जानें आज का रेट

Last Updated:October 13, 2025, 06:16 IST
Gold Silver Price Udaipur: उदयपुर में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है. सोमवार को स्थानीय बाजार में चांदी टंच ₹1,68,500 प्रति किलो और सोना स्टैंडर्ड ₹1,27,500 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. पिछले एक हफ्ते में चांदी ₹19,000 महंगी हो चुकी है. सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय मांग और रुपये की कमजोरी का असर सीधे स्थानीय बाजार पर पड़ा है. बढ़ती कीमतों से त्योहार और शादी के सीजन का बजट बिगड़ गया है. ग्राहकों को अब कम वजन या हल्के डिजाइन की ज्वेलरी खरीदनी पड़ रही है.
ख़बरें फटाफट
गोल्ड प्राइज
उदयपुर. त्योहारों के सीजन में जहां बाजारों में रौनक बढ़ी है, वहीं सोने और चांदी की लगातार बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की जेब ढीली कर दी है. सोने-चांदी के दामों में जिस तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है, उससे न सिर्फ त्योहारों पर खरीदारी पर असर पड़ा है बल्कि आने वाले वेडिंग सीजन का बजट भी गड़बड़ा गया है. सोमवार के स्थानीय भाव की बात करें तो उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार सोमवार को स्थानीय बाजार में चांदी टंच का भाव ₹1,68,500 प्रति किलो, चांदी चौरस ₹1,67,000 रहा. वहीं सोना स्टैंडर्ड (999) ₹1,27,500, सोना जेवराती (23 कैरेट) ₹1,22,400 और सोना (22 कैरेट) ₹1,17,300 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. ये सभी भाव जीएसटी समेत रहे.
एक हफ्ते में चांदी 19 हजार हुई महंगी
उदयपुर सर्राफा व्यवसायी यशवंत आचार्य का कहना है कि पिछले एक हफ्ते में ही चांदी के दामों में ₹19,000 का उछाल आ चुका है. लगातार बढ़ते रेट के कारण अब ग्राहक चांदी के सामान की खरीद से भी हिचकने लगे हैं. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग बढ़ने और रुपये की कमजोरी का सीधा असर स्थानीय बाजार पर देखा जा रहा है. उनका मानना है कि आने वाले कुछ हफ्तों में सोने और चांदी के भावों में और इजाफा हो सकता है.
शादी के बजट पर बढ़ा दबाव
उदयपुर निवासी गौतम राजपूत बताते हैं कि उनके भाई की शादी अगले महीने है, लेकिन सोने-चांदी के लगातार बढ़ते दामों ने उनका पूरा बजट बिगाड़ दिया है. पहले जहां एक तय रकम में अच्छी-खासी ज्वेलरी बन जाती थी, अब उसी रकम में आधे से भी कम सोना आ रहा है. उन्होंने कहा कि अब मजबूरी में दूसरे खर्चों में कटौती करनी पड़ रही है. त्योहारों और शादी के सीजन में सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. जहां पहले लोग खुशी से खरीदारी की तैयारी करते थे.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 13, 2025, 06:16 IST
homebusiness
उदयपुर में सोने-चांदी के भाव बेकाबू, जानें आज का रेट