Gold Silver Rate in kota Today 17 february 2023
रिपोर्ट-शक्ति सिंह
कोटा. हाड़ौती के सबसे बड़े सराफा बाजार कोटा में 17 फरवरी को खुले सोने और चांदी के शुक्रवार को भी स्थिर रहे. लेकिन, पिछले हफ्ते से 17 फरवरी तक तक चांदी 1100 रुपए सस्ती हुई है और सोना भी लगभग 300 प्रति दस ग्राम रुपए तक कम हुआ है. शादियों का सीजन होने के कारण सर्राफा बाजार को उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में सोने व चांदी के भावों में तेजी आएगी. इधर, शादियों को लेकर लोग भी सोने व चांदी की जमकर खरीददारी कर रहे हैं.
वहीं चांदी के दामों में कमी आने के बाद लोग चांदी की खूब खरीददारी कर रहे हैं. शादियों के सीजन में सोना—चांदी भाव कम होने से मध्यम वर्ग के लोगों को थोड़ी राहत मिली है. कोटा के सर्राफा कारोबारियों का मानना है कि अगले हफ्ते सोने और चांदी के भाव में तेजी आ सकती है.
आपके शहर से (कोटा)
17 फरवरी को ये रहे भाव
कोटा सर्राफा बाजार के कारोबारी सुरेंद्र गोयल ने बताया कि शुक्रवार को चांदी के 66,400 प्रति किलो रहे. वहीं केडबरी सोने के भाव 57,600 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे. दूसरी तरफ शुद्ध सोने के भाव 57,900 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kota news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 13:25 IST