Gold-Silver Rate in Udaipur : सोने-चांदी के भाव में फिर आया उछाल, जानिए ताजा रेट
रिपोर्ट: निशा राठौड़
उदयपुर.बढ़ती गर्मी के साथ ही सोने और चांदी के भावो में भी तेजी आ रही है. सोने और चांदी के दामों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. बुधवार को भी सोने की कीमतों में 500 रुपए का उछाल देखने को मिला. वहीं चांदी के भावो में 1100 रुपए का उछाल देखने को मिला है.बुधवार की कीमतों की बात की जाए तो 24 कैरेट सोने की कीमत 60500 रुपए थी और 22 कैरेट सोने की कीमत 55970 रुपए. चांदी 99.9 की 74700 रुपए, 18 कैरेट चांदी कीमत 46230 रुपय रही.
मंगलवार की कीमतों की बात की जाए तो मंगलवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 60050 रुपए थी. 22 कैरेट सोने की कीमत 55530. वहीं चांदी 99.9 की कीमत 73600 रुपए और 18 कैरेट चांदी की कीमत 45680 रुपए रही.
सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवंत ने बताया कि सोने और चांदी की कीमतों में इस वर्ष पहली बार इतना बड़ा उछाल देखने को मिला है. हालांकि शादियों के सीजन के चलते ग्राहकों ने सोना पहले से ही बुक करा रखा है, तो उन्हें बुकिंग कराई गई कीमत पर ही सोना दिया जाएगा. इन दिनों बाजारों में आकर्षक डिजाइनों में कम वजनी आभूषण भी ग्राहकों की डिमांड पर बनाए जा रहे है. जिससे उन पर सोने बढ़ती कीमतों का पार नहीं पड़े.
आपके शहर से (उदयपुर)
उदयपुरके सराफा व्यवसाई कैलाश सोनी ने बताया की सोने के भाव में इन दिनों काफी उछाल आया है.इससे व्यापार पर अधिकप्रभाव पड़ा है .इन दिनों सोने के गहनों की खरीदारी में कमी आई है.लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की आने वाले समय में सोने की कीमतों में कमीआएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : April 12, 2023, 16:04 IST