Gold silver today rate in Bharatpur sona fell by 500 and Chandi by Rs 900 know wholesale price
रिपोर्ट: ललितेश कुशवाहा
भरतपुर. देशभर में शादियों (weddings) का सीजन चल रहा है. राजस्थान के भरतपुर( Bharatpur) जिले में शादियों के चलते अधिकतर मैरिज गार्डन, रिसोर्ट औरहोटलों की बुकिंग पहले ही हो चुकी है और प्रत्येक सामान पर महंगाई का असर देखा जा रहाहै. लोग सोने-चांदी (gold silver) के साथ-साथ कपड़ेऔर बर्तनों की जमकर खरीदारी कर रहे है. शादियों के चलते सोने-चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव (ups and downs) देखा जा रहा है. यदिआप सोने-चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो आज आपको सोना – चांदी के भाव बताने वाले है. इस हफ्ते सोना 55,000 रुपये के पार पहुंचने के बाद इसके भाव में 500 रुपए की गिरावट आई है, अगर चांदी के भाव की बात करें तो चांदी करीब 900 रुपये सस्ती हो गई है.
सोने-चांदी के भाव
व्यापारी दिव्यांश बंसल (Divyansh Bansal) ने बताया कि शादियों का सीजन चल रहा है. इसी कारण सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बात अगर गुरूवारके भाव की करे तो 24 कैरेट सोना 58500 रुपए, 22 कैरेट सोना 55000 रुपए और चांदी का भाव 68400 रुपए था .वही आज शुक्रवार कोसोने के भाव 24 कैरेट सोना ₹58000, 22 कैरेट सोना ₹55000 और चांदी 67500 रुपए है.
फरवरी 2023 विवाह मुहूर्त
वहीं व्यापारियों ने बताया कि शादियों के कारण लोग पहले से ही सोने चांदी की खरीददारी कर रहे है वही फरवरी माह( february month) में 6, 7, 8, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 22, 23 और 28 को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. यानी फरवरी में 13 शुभ दिन उपलब्ध है इसलिए लोग जमकर खरीददारी कर रहे है. सोने चांदी के लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव पर लोग प्रतिदिन नजर बनाए हुए है.
आपके शहर से (भरतपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharatpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 10, 2023, 11:47 IST