Rajasthan News Live : SI पेपर लीक केस की आज होगी सुनवाई, दोपहर हो सकती है बारिश, बारां बंद

Last Updated:May 02, 2025, 11:13 IST
Rajasthan News Live Update : राजस्थान पुलिस के एसआई पेपर लीक केस की आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. प्रदेश में मौसम के बिगड़े मिजाज के चलते आज दोपहर बाद कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं. पहलगाम अटैक …और पढ़ें
पढ़ें राजस्थान की पल-पल की अपडेट खबरें.
हाइलाइट्स
एसआई पेपर लीक केस की आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.राजस्थान में दोपहर बाद हल्की बारिश के आसार.पहलगाम अटैक के विरोध में बारां बंद रखा गया.
Rajasthan News Live Update : RPSC की राजस्थान पुलिस SI भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक केस में आज हाईकोर्ट की एकल पीठ में सुनवाई होगी. यह सुनवाई जस्टिस समीर जैन की सिंगल बैंच करेगी. इस सुनवाई में भर्ती रद्द करने या बरकरार रखने पर सरकार को पेश अपना जवाब करना है. कोर्ट ने पिछली सुनवाई में सरकार को इसके लिए 2 महीने का वक्त दिया था. कोर्ट की ओर से दी गई मोहलत का वक्त आज खत्म हो रहा है. इस केस पर प्रदेशभर की निगाहें टिकी है.
Rajasthan Weather Live Update : भीषण गर्मी से तप रहे राजस्थान में गुरुवार शाम के बाद मौसम ने पलटा खाया था. उसके बाद कई इलाकों में आंधी तूफान आया था. कई जगह बारिश और ओलावृष्टि भी हुई थी. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कुछ भागों में सक्रिय हुए इस नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज भी आंधी और बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं. आज भी दोपहर बाद प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदल सकता है. इसके चलते प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मौसम पलटी मार सकता है. आंधी बारिश की गतिविधियां 3 से 7 मई तक जारी सकती हैं. इससे तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट आने के आसार हैं.
Baran Live Update : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में हिन्दूवादी संगठनों ने आज बारां शहर को बंद रखा है. हिंदू संगठनों के बंद के आह्वान को व्यापार संघ ने भी पूर समर्थन दिया है. बंद के दौरान कानून व्यवस्था में मद्देनजर पूरे शहर में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान के झंडे सड़कों पर चिपका दिए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
राजस्थान: SI पेपर लीक केस की आज होगी सुनवाई, पैरों तले रौंदा पाकिस्तानी झंडा