कार में भर रखा था करोड़ों का सोना, सिर्फ इन लोगों को मुफ्त में था बांटता, लड़की की तो खुल गई लॉटरी!
सोशल मीडिया पर आए दिन खजाने से जुड़ी खबरें वायरल होती रहती हैं. इनमें से किसी को नदी के किनारे प्राचीन खजाना मिल जाता है, तो किसी को पहाड़ के अंदर से बहुमुल्य रत्न मिल जाता है, जिसकी कीमत करोड़ों में होती है. कई बार तो लोगों को सोने का बड़ा सा टुकड़ा भी मिल जाता है, जिसकी खबरें अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी सुर्खियां बटोरती हैं. लेकिन इन सबके अलावा कुछ ऐसे अमीरजादे भी हैं, जो लोगों को मुफ्त में ही खजाना बांटने लग जाते हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक शख्स अपने कार के अंदर करोड़ों रुपए का सोना लाद रखा है. एक लड़की वहां पहुंचती है, तो उसे भी सोने की दो ईंटे दे देता है. लेकिन इससे पहले एक बात पूछता है. लड़की हां कहती है, तभी वो उसे गोल्ड ब्रिक्स देता है. लड़की की तो लॉटरी ही खुल गई.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बोरिस बातिशेव (Boris Batischev) नाम का एक शख्स है, जो इंस्टाग्राम पर @goldnguy_ नाम से मौजूद है. उसने अपनी कार में ढेर सारे गोल्ड ईंट लाद रखे हैं. इन ईंटों की कीमत करोड़ों अरबों में होगी. वो सबसे पहले कार का दरवाजा खोलता है. फिर अपने हाथ में लिए तीन ईंटों को सजाता है. तभी वहां पर एक लड़की पहुंच जाती है. वो सोने की ईंटों को देखकर हैरान है और पूछती है कि क्या ये गोल्ड है? जवाब में बोरिस हां कहता है और पूछता है कि क्या ये तुम्हे चाहिए? लड़की तुरंत हां कर देती है. इसके बाद बोरिस पूछता है कि क्या तुम मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हो? लड़की हां कहती है. ऐसे में बोरिस अपने हाथ में लिए तीनों सोने के ईंटों को उसे दे देता है. वो पूछता है कि और चाहिए? लड़की बोलती है कि नहीं यह काफी है.