Indian Army में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन, 2 लाख से अधिक है सैलरी

Last Updated:February 19, 2025, 08:01 IST
Sarkari Naukri Indian Army Recruitment 2025: भारतीय सेना में ऑफिसर की नौकरी (Govt Jobs) पाने का मन बना रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़…और पढ़ें
Indian Army Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
Indian Army Recruitment 2025: भारतीय सेना में नौकरी (Sarkari Naukri) की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है. अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए सेना ने अविवाहित पुरुषों और महिलाओं के लिए एनसीसी स्पेशल स्कीम के तहत शॉर्ट सर्विस कमीशन (गैर-तकनीकी) के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
भारतीय सेना के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 70 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो 15 मार्च तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
भारतीय सेना में इन पदों पर होगी बहालीएनसीसी पुरुष (सामान्य)- 63 पदएनसीसी पुरुष (बैटल कसुअलटीएस ऑफ़ इंडियन आर्मी पर्सनेल)- 07 पदएनसीसी महिला (सामान्य)- 05 पदएनसीसी महिला (बैटल कसुअलटीएस ऑफ़ इंडियन आर्मी पर्सनेल)- 01 पद
भारतीय सेना में नौकरी पाने की आयु सीमाउम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा: 19 वर्ष (01.07.2025 तक)उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा: 25 वर्ष (01.07.2025 तक)
भारतीय सेना में नौकरी पाने की योग्यताउम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. साथ ही फाइनल ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उन्होंने अपने पूर्ववर्ती वर्षों में 50% कुल अंक प्राप्त किए हों.
भारतीय सेना में चयन होने पर मिलेगी सैलरीभारतीय सेना के इस भर्ती के तहत जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए होता है, तो उन्हे सैलरी के तौर पर निम्नलिखित भुगतान किया किया जाएगा.यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनIndian Army Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंकIndian Army Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
भारतीय सेना में ऐसे मिलेगी नौकरीशॉर्टलिस्टिंग – भारतीय सेना कुल अंकों के आधार पर हाई कट-ऑफ निर्धारित कर सकती है.SSB इंटरव्यू – शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को प्रयागराज, भोपाल, बेंगलुरु, और जालंधर के चयन केंद्रों में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.मेडिकल टेस्ट – SSB में सफल उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा.मेरिट लिस्ट – SSB में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी.
First Published :
February 19, 2025, 08:01 IST
homecareer
Indian Army में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, 2 लाख से अधिक है सैलरी