KL Rahul Stumping Jomel Warrican India vs West Indies: गेंद टप्पा खाई और एक फीट का टर्न…केएल राहुल को हवा ही नहीं लगी, वारिकन ने फेंकी मैजिकल बॉल

Last Updated:October 10, 2025, 17:15 IST
IND vs WI 2nd Test: कैरेबियाई स्पिनर जोमेल वारिकन ने एक जादुई बॉल पर केएल राहुल का विकेट ले लिया. गेंद इतनी टर्न होगी राहुल को भी इस बात का अंदाजा नहीं था.केएल राहुल को वारिकन ने किया स्टंपिंग
नई दिल्ली: केएल राहुल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं, इस लिहाज से उन्हें दिल्ली का लोकल ब्वॉय कहा जा सकता है. लेकिन यह लोकल खिलाड़ी अपने होम ग्राउंड पर घरेलू दर्शकों को निराश कर गया. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन के पहले सेशन में सेट होने के बाद अपनी विकेट ‘दान’ कर गया.
54 गेंद में 38 रन बनाकर आउट
दरअसल, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने मोर्चा संभाला. टीम को अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी. 17 ओवर में बिना किसी नुकसान के 58 रन भी बन गए थे. पिछले ओवर में स्पिनर पियरे को छक्का मारने वाले राहुल 18वें ओवर में भी आक्रामक शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन 54 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हो गए.
केएल राहुल की दीवानगी
8.4 डिग्री एंगल से टर्न हुई गेंदराहुल अटैक करना चाहते थे और आउट हो गए! राहुल ने कदमों का इस्तेमाल कर बड़ा शॉट मारने की कोशिश की. वह जैसे ही क्रीज से बाहर आए, गेंद तेजी से घूम गई. विकेटकीपर इमलाच ने गिल्लियां बिखेरने में कोई गलती नहीं की. शानदार गेंद पर शानदार विकेटकीपिंग. राहुल गेंद के टर्न होने से हैरान जरूर दिखे, लेकिन वह बॉल की पिच तक पहुंचने में भी नाकाम रहे. वारिकन ने राहुल को आगे बढ़ते देख अपनी लैंथ छोटी कर ली. गेंद तेज भी फेंकी गई थी, जो भयंकर टर्न हुई और नतीजा आपके सामने है.
खुद से निराश होंगे केएल राहुलइस विकेट के लिए स्पिनर जोमेल वारिकन की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम. उन्होंने केएल राहुल को अपने जाल में फंसाया. लगातार दो आर्म बॉल डालने के बाद तीसरी गेंद उन्होंने बाहर की ओर टर्न कराई. राहुल यही गच्चा खा गए. वह क्रीज पर सेट हो चुके थे. 53 गेंद में 38 रन बना चुके थे. जिस फॉर्म से वह गुजर रहे हैं, उससे लग रहा था कि आज डैडी हंड्रेड आएगा, लेकिन वह खुद से निराश होंगे.
Anshul Talmale
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 10, 2025, 17:15 IST
homecricket
गेंद टप्पा खाई और एक फीट का टर्न…राहुल को हवा ही नहीं लगी, वारिकन का मैजिक