छात्रावास में फ्री एंट्री…बेटियों के लिए सुनहरा मौका, अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए शुरू आवेदन

भीलवाड़ा: भीलवाड़ा शहर में रह कर कॉलेज की पढ़ाई जैन, मुस्लिम, सिख, ईसाई, फारसी और बौद्ध से जुड़ी बालिकाओं को शहर में फ्री रहने के लिए एक अच्छी खबर हैं. भीलवाड़ा जिले की अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ी बालिकाओं के लिए राहत और अवसर सामने आया है. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास, तिलक नगर (50 बैडे) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. यह छात्रावास जैन, मुस्लिम, सिख, ईसाई, फारसी और बौद्ध समुदाय की बालिकाओं के लिए समर्पित है. राजकीय अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास तिलक नगर भीलवाड़ा में प्रवेश की यह पहल अल्पसंख्यक बालिकाओं को लाभ मिलेगा जो शिक्षा प्राप्त करने के लिए इच्छुक हैं लेकिन संसाधनों के अभाव में संघर्ष कर रही हैं.
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि छात्रावास में रहने और भोजन सहित समस्त मूलभूत सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाती हैं. प्रवेश नियम के अनुसार मेरिट और पात्रता के आधार पर होगा. इसके माध्यम से ऐसे परिवारों की बालिकाओं को सुरक्षित एवं प्रोत्साहन भरा वातावरण मिल सकेगा, जो आर्थिक या सामाजिक कारणों से उच्च शिक्षा की राह में पिछड़ जाती हैं. सरकार का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय की बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. छात्रावास की सुविधा से जहां छात्राओं को सुरक्षित आवास मिलेगा, वहीं उन्हें पढ़ाई के लिए एक अनुकूल वातावरण भी प्राप्त होगा.
इस कैटेगरी की स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि यह योजना उन छात्राओं के लिए है जो नियमित रूप से पढ़ाई कर रही हैं, विशेष रूप से ऐसी छात्राएं जो कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत हैं , स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई कर रही हैं मेडिकल, इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, बीसीए, बीएड, नर्सिंग जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रम में दाखिला लिया है ऐसी छात्राएं जो जिला मुख्यालय पर स्थित शैक्षणिक संस्थानों में नामांकित हैं वह इस योजना का लाभ उठा सकती हैं.
इन कॉलेज में पढ़ने वाली स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदाप्रवेश के लिए विशेष रूप से संस्थानों में अध्ययनरत बालिकाओं को प्रोत्साहित किया गया है सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या महाविद्यालय,माणिक्यलाल वर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय , सेठ मुरलीधर मानसिंहका उच्च माध्यमिक विद्यालय ,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुलमंडी हैं इन संस्थानों में पढ़ रही बालिकाएं आवेदन कर छात्रावास में स्थान प्राप्त कर सकती हैं. इससे उनकी पढ़ाई में आ रही रहन-सहन की समस्या काफी हद तक हल हो सकेगी.
यह भी पढे़ं:
इस तरह करें स्टूडेंट्स आवेदनजिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इच्छुक छात्राएं और उनके अभिभावक जिला अल्पसंख्यक मामलात विभाग, भीलवाड़ा से निर्धारित प्रारूप में आवेदन-पत्र प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन-पत्र भरते समय छात्रा की आयु, शैक्षणिक दस्तावेज, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और हालिया पासपोर्ट साइज फोटो साथ में संलग्न करना होगा. प्रवेश सीटों की उपलब्धता एवं शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा.