बेरोजगार युवकों के लिए सुरक्षा जवान बनने का सुनहरा मौका, यह रहेगी योग्यता, यहां जानें डिटेल-Golden opportunity for unemployed youths to become security personnel, recruitment will be done soon at all block levels of Karauli, permanent employment will be available till 65 years, know details

करौली. जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार से जुड़ी एक काम की खबर है. करौली जिले के समस्त ब्लॉक लेवल पर जल्द ही एसआईएस इण्डिया लिमिटेड न्यू दिल्ली के द्वारा सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती का आयोजन होने वाला है, जिसमें शिक्षित, बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र मे अपना भविष्य बनाने का सुनहरा मौका है. जानकारी के अनुसार और भर्ती अधिकारी पी. एन. मलिक ने मुताबिक भर्ती हेतु सुरक्षा जवान की शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट होना आवश्यक है.
ये है भर्ती के लिए शारीरिक पात्रताइस भर्ती में शामिल होने के लिए सुरक्षा जवान के लिए लम्बाई 167.5 CM और सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए लम्बाई 170 CM होना आवश्यक है. इसके अलावा 19 से 40 वर्ष और वजन कम से कम 56 किलो और ज्यादा से ज्यादा 90 किग्रा होना जरुरी है.
उन्होंने बताया है कि नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधायें यथा पीएफए ई0एस0आई0ए ग्रेच्युटी, पेंशन, मेडिकल इंश्योरेंस, बोनस और 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी मिलेगी. जानकारी के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया में पासआउट होने के बाद और प्रशिक्षण के उपरांत पोस्टिंग लाल किला दिल्ली, एम्स हॉस्पिटल दिल्ली, बांके बिहारी मंदिर वृंदावन मथुरा, अक्षय पात्र मथुरा, आईआईटी कानपुर, मेट्रो कानपुर, हैलट हॉस्पिटल कानपुर, सासनी हाथरस, अलीगढ़ एआरएमएल हॉस्पिटल दिल्ली, जेवर एयरपोर्ट नोएडा, सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली, एलआईसी ऑफिस दिल्ली, कुतुब मीनार दिल्ली, मेरठ इंडस्ट्रीज एरिया, यमुना एक्सप्रेस आगरा टोल टैक्स, ताजमहल, लाल किला आगरा, फतेहपुर सीकरी दरगाह आगरा, धार्मिक स्थल, अस्पताल, बैंक, एयरपोर्ट, मैट्रो, होटल एवं निजी इंडस्ट्रीज में ड्यूटी दी जायेगी.
इन तारिखों में पहुंचे बेरोजगार युवाशिक्षित बेरोजगर युवा इस भर्ती प्रक्रिया में अपने मूल दस्तावेज के साथ भर्ती शिविर में उपस्थित हो सकते हैं. उन्होंने बताया जिले में दिनांक 5 से 6 अगस्त को हिंडौन पंचायत समिति में इस भर्ती का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद शेड्यूल अनुसार 7 से 8 अगस्त मंडरायल पंचायत समिति में, 9 से 12 अगस्त को मासलपुर पंचायत समिति में, 13 से 14 अगस्त को नादौती पंचायत समिति में, 20 से 21 अगस्त को सपोटरा पंचायत समिति में, 22 से 23 अगस्त को श्री ’महावीर जी पंचायत समिति में, 2 सितम्बर से 3 सितम्बर को और टोडाभीम पंचायत समिति व 4 से 6 सितम्बर को करौली पंचायत समिति में आवेदन जमा करा सकते हैं.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 16:09 IST