सीकर में युवाओं के लिए सुनहरा मौका, बिना लिखित परीक्षा के होगी सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर भर्ती

Last Updated:October 25, 2025, 15:53 IST
Job Alert : सीकर जिले में 8वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए रोजगार का शानदार अवसर मिला है. जिला प्रशासन 27 अक्टूबर से 6 नवंबर तक सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर पदों पर भर्ती शिविर आयोजित करेगा. चयन केवल शारीरिक दक्षता के आधार पर होगा, जिससे योग्य युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के मौके मिलेंगे.
सीकर : 8 वी और 12 वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है. सीकर में युवाओं के लिए सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती निकली है. यह भर्ती सीकर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित की जा रही है. सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर की यह भर्ती सीकर जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होगी. इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. केवल शारीरिक दक्षता के आधार पर ही युवाओं को नौकरी मिलगी. यह भर्ती 27 अक्टूबर से शुरू होगी और 6 नवंबर तक चलेगी.

यह भर्ती के लिए सीकर की विभिन्न पंचायत समितियों में शिविर लगाए जाएंगे. यह पहल युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है ताकि उन्हें बाहर भटकना न पड़े. जिला रोजगार अधिकारी राकेश चौधरी ने जानकारी दी कि भर्ती अभियान की शुरुआत 27 अक्टूबर को लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति से की जाएगी. इसके बाद 28 अक्टूबर को धोद, 29 अक्टूबर को दांतारामगढ़, 30 अक्टूबर को खंडेला तथा 31 अक्टूबर को नीमकाथाना पंचायत समिति में भर्ती शिविर आयोजित किए जाएंगे.

युवाओं को अपनी पंचायत समिति के अनुसार तय तिथि पर पहुंचना होगा. भर्ती कार्यक्रम का अगला चरण तीन नवंबर से शुरू होगा. तीन नवंबर को नेछवा और पिपराली पंचायत समितियों में भर्ती होगी. वहीं चार नवंबर को पाटन और श्रीमाधोपुर पंचायत समितियों में पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. अंतिम शिविर छह नवंबर को फतेहपुर पंचायत समिति में लगेगा. इस तरह जिले के सभी क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे.

भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए जिला प्रशासन ने पात्रता मापदंड भी जारी कर दिए हैं. सुरक्षा जवान पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास रखी गई है, जबकि सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना आवश्यक होगा. इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ शारीरिक दक्षता और मापदंडों का भी ध्यान रखा जाएगा ताकि योग्य और फिट उम्मीदवारों का चयन हो सके.

इसके अलावा सुरक्षा जवान पद के लिए अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए, जबकि सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए यह मापदंड 170 सेंटीमीटर तय किया गया है. इसके साथ ही उम्मीदवार का वजन 50 से 90 किलोग्राम के बीच होना चाहिए. इन शारीरिक योग्यताओं की जांच भर्ती शिविर के दौरान की जाएगी ताकि चयन प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे और केवल योग्य अभ्यर्थी ही चुने जाएं. आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यह आयु सीमा युवाओं और अनुभवी अभ्यर्थियों दोनों को अवसर प्रदान करती है. चयनित उम्मीदवारों को निजी सुरक्षा सेवाओं से संबंधित विभिन्न प्रतिष्ठानों और संस्थानों में तैनाती दी जाएगी.

इस तरह यह भर्ती न केवल बेरोजगारों को काम दिलाएगी बल्कि जिले में सुरक्षा सेवाओं की गुणवत्ता भी बढ़ाएगी. जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि यह भर्ती अभियान युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है. उन्होंने पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने सभी मूल दस्तावेज, फोटो और पहचान पत्र के साथ तय तिथियों पर शिविर में उपस्थित हों.
First Published :
October 25, 2025, 15:53 IST
homerajasthan
सीकर में युवाओं के लिए बड़ा मौका, शारीरिक टेस्ट से होगी सुरक्षा भर्ती



