Prisoner swallowed mobile in jail, doctors took it out from his stoma | जेल में बंदी ने निगला मोबाइल, डॉक्टरों ने पेट से निकाला बाहर

जयपुरPublished: Jan 09, 2024 08:50:30 pm
जयपुर।
जयपुर सेन्ट्रल जेल में तलाशी के दौरान एक बंदी ने मोबाइल निगल लिया। शक होने पर उसे जेल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उसे एसएमएस अस्पताल के लिए रैफर किया गया।
जेल में बंदी ने निगला मोबाइल, डॉक्टरों ने पेट से निकाला बाहर
जयपुर।
जयपुर सेन्ट्रल जेल में तलाशी के दौरान एक बंदी ने मोबाइल निगल लिया। शक होने पर उसे जेल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उसे एसएमएस अस्पताल के लिए रैफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने एक्सरे करने के बाद एंडोस्कोपी कर उसके पेट से मोबाइल बाहर निकाल लिया। जेल अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि बंदी ने बताया कि उसे मोबाइल बाथरूम में मिला था। फोन बाथरूम में किस तरह आया। जेल प्रशासन इसकी जांच में जुट गया है।
पुलिस के मुताबिक 8 जनवरी को जेल प्रशासन ने लालकोठी थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि जेल में विचाराधीन बंदी फज्जू काली का भट्टा नाग तलाई घाटगेट का रहने वाला है। रामगंज थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर उसे 8 अगस्त को जेल में दाखिल करवाया था।