सुनहरा मौका! अब नहीं लगेगी आंखों की रोशनी पर कीमत, जांच से लेकर मोतियाबिंद ऑपरेशन तक सबकुछ फ्री, जानें डिटेल

Last Updated:May 04, 2025, 17:04 IST
Health Camp: गिरिडीह के मोहनपुर में शंकर नेत्रालय और बॉक्सा ट्रस्ट द्वारा 7 दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है, जहां आंखों की जांच, मोतियाबिंद ऑपरेशन और दवाइयां पूरी तरह से मुफ्त दी जा रही हैं.X
Mega health camp
हाइलाइट्स
गिरिडीह में 7 दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप आयोजित.आंखों की जांच और मोतियाबिंद ऑपरेशन मुफ्त.कैंप में 400 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया.
गिरिडीह. गिरिडीह में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है. इसका ये मेडिकल कैंप 7 दिनों तक चलने वाले है. इस कैंप में आंखों का जांच के साथ ही मोतियाबिंद का फ्री इलाज और दवाइयां भी मुफ्त में दी जाएगी. इस फ्री कैंप का आयोजन शंकर नेत्रालय ट्रस्ट और बॉक्सा ट्रस्ट बोकारो की ओर से किया गया है. ये कैंप गिरिडीह शहरी क्षेत्र से दूर गिरिडीह धनबाद रोड मोहनपुर में दुर्गा माता शिशु विद्या मंदिर स्कूल में किया गया है.
इस हेल्थ कैंप में दूर दूर से लोग जांच करवाने और मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने के लिए पहुंच रहे हैं. इस हेल्थ कैंप का लाभ अभी तक 400 से अधिक लोग उठा चुके हैं. इसके साथ ही अगर आप भी इस फ्री कैंप का लाभ लेना चाहते हैं तो यहां आकर रजिस्ट्रेशन के बाद जांच करवाएं. ये कैंप सुबह 7 से लेकर दोपहर 1 बजे तक चलता है. इस कैंप में जांच 6 मई तक किया जाएगा. वहीं मोतियाबिंद का ऑपरेशन 4 मई से शुरू किया गया है जो 8 मई तक होगा. डॉक्टरों की टीम यहां मौजूद है जो लोगों का इलाज कर रही है.
यहां 6 तरह के टेस्ट किए जाते हैं. इसके बाद रिपोर्ट आने के बाद ही मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाता है. अगर किसी को क्रोनिकल डिजीज है या ऑपरेशन में कुछ कॉम्प्लिकेशन है तो उसे चेन्नई शंकर नेत्रालय हॉस्पिटल रेफर किया जाता है. इसके लिए वहां भी फ्री इलाज के साथ ही अन्य व्यवस्था मौजूद है. हालांकि आने जाने का पैसा मरीज का होगा.
लोकल18 से बात करते हुए बॉक्सा ट्रस्ट की ओर अरविंद चोपड़ा ने कहा कि ये हेल्थ कैंप शंकर नेत्रालय और बॉक्सा ट्रस्ट की ओर से लगाया गया है. इसके लिए वो सरकार का धन्यवाद करते हैं. ये सात दिन तक चलेगा. इसमें आज से मोतियाबिंद का ऑपरेशन शुरू हुआ है. अभी तक 400 से अधिक लोग इसका लाभ ले चुके हैं. इसके साथ ही अभी तक 88 लोगों का सिलेक्शन मोतियाबिंद के लिए हुआ है. इसमें पहले दिन 20 लोगों का ऑपरेशन हुआ है. उनके कैंप में 2 आई सर्जन मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि 9 मई को एक बार फिर चेकअप किया जाएगा. इसके बाद पेशेंट को 40 दिनों की दवाई फ्री में दी जाएगी. ये कैंप सुबह 7 से दोपहर 1 तक ओपन है.
Location :
Giridih,Jharkhand
homelifestyle
सुनहरा मौका! आंखों की जांच से लेकर मोतियाबिंद ऑपरेशन तक सबकुछ फ्री