Rajasthan
गोंद कतीरा, गर्मी में पेट को देता है ठंडक और सेहत के लिए वरदान! #local18 – हिंदी
June 03, 2024, 17:00 IST Rajasthan
भीषण गर्मी का कहर अपने चरम पर है और हम सब इस झुलसाने वाली गर्मी से परेशान हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एक अद्भुत औषधि है जो इस भीषण गर्मी में कलेजे को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ कई बीमारियों का भी रामबाण इलाज है? इसे कहते हैं गोंद कतीरा.