‘गुड बैड अग्ली’ का बॉक्स ऑफिस पर बजा डंका, दूसरे दिन भी डबल डिजिट में हुई कमाई, 50 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म

Last Updated:April 12, 2025, 11:55 IST
Good Bad Ugly box office collection day 2: सुपरस्टार अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. दूसरे दिन भी फिल्म ने डबल डिजिट में कलेक्शन किया है और यह 50 करोड़ क्लब के करी…और पढ़ें
अजीत कुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काट दिया बवाल.
नई दिल्ली. सुपरस्टार अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. अजित कुमार की यह मूवी 10 अप्रैल को सनी देओल की ‘जाट’ के साथ रिलीज हुई है. दिलचस्प बात है कि ‘गुड बैड अग्ली’ को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग मिली है और पहले दिन डबल डिजिट से फिल्म का खाता खुला. जानिए दूसरे दिन यानी शुक्रवार को अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ ने कितने करोड़ का बिजनेस किया है.
तमिल भाषा में बनी अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है, जिसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ नजर आ रहा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इस तमिल फिल्म ने पहले दिन देशभर में 29.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. तमिल वर्जन ने 28.15 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि तेलुगु वर्जन में 1.1 करोड़ रुपये की कमाई हुई.
दूसरे दिन भी डबल डिजिट में हुआ कलेक्शनदूसरे दिन ‘गुड बैड अग्ली’ के कलेक्शन में कमी आई है, लेकिन कमाई डबल डिजिट में ही हुई है. शुक्रवार को अजित कुमार की फिल्म ने 13.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. हालांकि, ये अर्ली एस्टीमेट है. ऑफिशियल डेटा आने के बाद ‘गुड बैड अग्ली’ आंकड़ों में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है. इस तरह अजित कुमार की फिल्म ने दो दिनों में 42.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
हीरो पर लगा 150 करोड़ का दांव, कमाई हुई सिर्फ 18 करोड़, DISASTER फिल्म की कहानी ने कर दिया था दिमाग का दही
‘गुड बैड अग्ली’ को वीकेंड का मिलेगा फायदा अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ फेस्टिव के मौके पर रिलीज हुई और इसे लॉन्ग वीकेंड और सोमवार को पब्लिक हॉलिडे का फायदा मिल सकता है. हालांकि, दूसरे दिन की कमाई में गिरावट आई है, लेकिन उम्मीद है कि वीकेंड पर कलेक्शन में बढ़ोतरी होगी और छुट्टियों के खत्म होने तक आसानी से यह 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.
अजित कुमार ने निभाया गैंगस्टर का रोलबताते चलें कि ‘गुड बैड अग्ली’ में अजित कुमार ने खतरनाक गैंगस्टर रेड ड्रैगन का रोल निभाया है. इस फिल्म में प्रभु, प्रसन्ना, अर्जुन दास, सुनील, राहुल देव, योगी बाबू और शाइन टॉम चाको भी अहम किरदारों में हैं. इसे मैथ्री मूवी मेकर्स और टी-सीरीज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को म्यूजिक जीवी प्रकाश ने दिया है.
First Published :
April 12, 2025, 11:55 IST
homeentertainment
‘गुड बैड अग्ली’ का बॉक्स ऑफिस पर बजा डंका, दूसरे दिन भी डबल डिजिट में हुई कमाई