World

Good For Russia Trend On Twitter After McDonald Starbucks suspend Business | युद्ध के बीच ट्रेंड कर रहा Good For Russia, मेकडॉनल्ड्स, स्टारबक्स और Coke ने रूस में बंद किया अपना बिजनेस

रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध का 14वां दिन है। लेकिन अब भी दोनों देशों की सेनाएं पीछे हटने को तैयार नहीं है। इस बीच सोशल मीडिया Good For Russia ट्रेंड कर रहा है। दरअसल रूस के हमले के बाद से कई कंपिनयों ने रूस में अपना व्यापार बंद करने का फैसला लिया है। मेकडॉनल्ड्स जैसे कंपनियों के कारोबार बंद करने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

नई दिल्ली

Published: March 09, 2022 10:54:39 am

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों देश एक दूसरे को बड़ा नुकसान पहुंचाने का दावा कर रहे हैं। लेकिन अब तक किसी भी देश की सेना पीछे नहीं हटी है। इस बीच रूस की दुनियाभर में आलोचना भी हो रही है। यही नहीं ट्विटर पर Good For Russia ट्रेंड कर रहा है। दरअसल रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से ही अमरीका समेत कई देश ने आर्थिक दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इसके चलते कई नामचीन कंपनियों ने अपना कारोबारा रूस में समेट दिया है। इसी कड़ी में अब मेकडॉनल्ड्स ने भी अपना कारोबार रूस में बंद कर दिया। इसके बाद ये ट्विटर पर Good For Russia ट्रेंड कर करने लगा।

Good For Russia Trend On Twitter After McDonald Starbucks suspend Business

Good For Russia Trend On Twitter After McDonald Starbucks suspend Business

इन कंपनियों ने बंद किया कारोबार

रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s), स्टारबक्स (Starbucks), कोका-कोला (Coca-Cola), पेप्सिको (PepsiCo) और जनरल इलेक्ट्रिक जैसे कई इंटरनेशनल ब्रांड्स ने बड़ा कदम उठाते हुए रूस में अपना कारोबार बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें

यूक्रेनी सेना में शामिल हुआ 21 साल का भारतीय स्टूडेंट, इंडियन आर्मी के लिए भी दे चुका आवेदन

ब्रांड ने घोषणा की है कि वे यूक्रेन पर आक्रमण के जवाब में रूस में अपने व्यापार को अस्थायी रूप से निलंबित कर रहे हैं।

मैकडॉनल्ड्स ने 850 आउटलेट किए बंद

‘मैकडॉनल्ड्स’ के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) क्रिस केम्पचिंस्की ने कर्मचारियों को भेजे एक पत्र में कहा, ‘हमारे सिद्धांतों के मुताबिक, हम यूक्रेन में लोगों को हो रही अनावश्यक पीड़ा को नजरअंदाज नहीं कर सकते।’ कंपनी ने रूस में अपने 850 आउटलेट्स बंद कर दिए हैं। लेकिन रूस में अपने 62,000 कर्मचारियों को भुगतान करना जारी रखेगी।

बता दें कि ‘स्टारबक्स’ ने भी बीते शुक्रवार को कहा था कि वह अपने 130 रूसी स्टोर से होने वाले लाभ को यूक्रेन में मानवीय राहत प्रयासों के लिए दान कर रहा है। जबकि ‘कोका-कोला’ ने भी रूस में अपने कारोबार को निलंबित करने की घोषणा की है।

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा Good For Russia

रूस के खिलाफ लोगों की नाराजगी भी बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि मैकडॉनल्ड्स के कारोबार बंद करने की घोषणा के बाद लोगों ने #GoodForRussia के जरिए अपने-अपने अंदाज में रूस को लताड़ लगाई।

किसी ने कहा ये अच्छा फैसला है और इस तरह के और भी फैसले रूस को झटका देने के लिए होने चाहिए। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि, इस युद्ध ने रूस को बड़ा नुकसान दिया है जो रूस के लिए अच्छा नहीं ( not good for russia ) है।

यह भी पढ़ें

युद्ध के बीच 2414 किमी बाइक चलाकर पहुंचा शख्स, लोगों तक पहुंचाई जरूरी दवा और मदद

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj