Good Jesus Mystery Ship | 500 year old ship Bound for India in 1533 | Good Jesus Ship in Africa Diamond Mines | नामीबिया में मिला 500 साल पुराना जहाज

Last Updated:January 01, 2026, 22:43 IST
रेगिस्तान में 500 साल पुराना एक जहाज दबा मिला है, जो एक वक्त पर भारत के साथ बिजनेस करने के लिए निकला था लेकिन कभी यहां पहुंचा ही नहीं. सदियों बाद इस जहाज में विंटेज खजाना मिला है, जिसकी कीमत अरबों-खरबों में बताई जा रही है. ये जहाज हीरों की खुदाई के दौरान मिला है और उसके अंदर हीरों से भी ज्यादा कीमती सामान मिला है. आगे जानें इस जहाज के अंदर से क्या-क्या मिला है?
नामीबिया में मिला 500 साल पुराना जहाज मिला
विंडहोक: हजारों मीलों तक फैले रेगिस्तान की तपती रेत के नीचे कई बार ऐसे राज दफन होते हैं, जो सामने आते हैं तो वैज्ञानिक भी सिर खुजाते रह जाते हैं. हाल ही में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जब रेगिस्तान में खुदाई चल रही थी. अचानक वर्कर्स को कई फीट रेत के नीचे ठक-ठक की आवाज सुनाई देने लगी. इसके बाद जल्दी-जल्दी रास्ता साफ किया गया तो 500 साल पुराना वो खजाना मिला जो भारत की तरफ लाया जा रहा था. ये खाजाना एक पानी के जहाज पर लदा था जो सदियों पहले रास्ते में गुम हो गया था और कभी मिला ही नहीं.
हीरों की खुदाई में मिला बेशकीमती खजाना
रेगिस्तान जहां पानी की एक बूंद तक नहीं होती है, चारों तरफ मीलों तक सिर्फ सूखा ही नजर आता है. वहां की रेत में सदियों पुराना पानी का जहाज दबा मिला है. ये जहाज नामीबिया के रेगिस्तान में हीरों की खुदाई के दौरान मिला है. बताया जा रहा है कि इसमें बेहिसाब खजाना भरा है और वो भी विंटेज.
अचानक आने लगी ठक-ठक की आवाज
नामीबिया के ओरान्जेमुंड में हीरा खनन कंपनी Namdeb खुदाई करवा रही थी. इस दौरान कर्मचारी इस काम में जुटे हुए थे अचानक उन्हें रेत में दबे हुए लकड़ी के अजीबोगरीब ढांचे वाले टुकड़े मिले, जिसमें बीच-बीच में तांबा भी था. इसकी कीमत से अनजान कर्मचारियों को लगा ये कचरा है और इसे साइड कर दिया गया, फिर और अंदर जाने पर हाथी दांत और चमकदार सिक्के मिलने लगे. तपते सूरज की रोशनी जब इन सिक्कों पर पड़ी तब सभी का माथा ठनका. तब जाकर सभी को एहसास हुआ की हम तो खजाने के करीब जा रहे हैं.
भारत के लिए निकला था जहाज
पुरातत्वविदों ने आकर इस खजाने की पड़ताल की तो पता चला कि ये 16वीं सदी के एक पुर्तगाली जहाज के अवशेष और उसमें लादा गया खजाना है, जिसका नाम ‘गुड जीसस’ था. ये जहाज 1533 में लिस्बन से भारत के लिए निकला था लेकिन रास्ते में अचानक कहीं लापता हो गया था. उस वक्त काफी खोज की गई थी और थक-हार कर ये मान लिया गया था कि ये जहाज किसी खतरनाक तूफान में फंस कर डूब गया होगा.
खजाने में क्या-क्या मिला?
मीडिया रिपोर्ट्स में वैज्ञानिकों के हवाले से बताया गया कि इस 500 साल पुराना जहाज भारत से मसाले और रेशम लेने और अपना खजाना सौंपने के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में ही रेत ने इसकी कब्र खोद दी. बताया जा रहा है कि इसमें से जो खजाना मिला है, उसकी कीमत अरबों-खरबों में है. आगे जानें इस जहाज पर क्या-क्या खजाना मिला?
सोने के सिक्के: किंग जॉन III के जमाने के 2000 से ज्यादा सोने के शुद्ध सिक्के.
हाथी दांत: 105 से ज्यादा कीमती हाथी दांत, जो उस समय व्यापार का मुख्य हिस्सा थे.
मेटल: 17 टन से ज्यादा कॉपर इंगॉट्स (तांबे की ईंटें) और चांदी के अनगिनत सिक्के.
हथियार: मध्यकालीन तोपें, तलवारें और उस दौर के उन्नत नेविगेशन टूल्स.
About the AuthorUtkarsha SrivastavaChief Sub Editor
उत्कर्षा श्रीवास्तव एक अनुभवी डिजिटल पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया में 10 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव प्राप्त है. वर्तमान में वे न्यूज18 डिजिटल में सीनियर पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. अपने करियर के द…और पढ़ें
January 01, 2026, 22:42 IST
homeworld
भारत के लिए निकला था खजाने से भरा जहाज, बीच रास्ते में रेगिस्तान में दफन



