मानसून की अच्छी बारिश गांव वालों के लिए बनी आफत, घरों में कैद हुए ग्रामीण-Good monsoon rains became a disaster for the villagers, villagers were imprisoned in their homes, appealed to the administration for help.
झुंझुनूं : प्रदेश भर में हो रही भारी बारिश का असर झुंझुनू में भी देखने को मिला. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव क्षेत्र बनने से झुंझुनू जिले में मानसून की अच्छी बारिश हुई है. मानसून की एक दिन में रिकॉर्ड औसत 63.3 एमएम बारिश दर्ज की गई है. इसमें मलसीसर, मंडावा व बिसाऊ क्षेत्र में साढे चार इंच से ज्यादा तथा झुंझुनू क्षेत्र में साढे तीन इंच से ज्यादा बारिश हुई. अत्याधिक बारिश होने से बहुत से क्षेत्र में पानी भराव की समस्या भी बनी हुई है. बहुत से ऐसे घर भी हैं जिनके घर के अंदर तक पानी घुस गया. लोगों ने अपने घर में पानी घुसने से रोकने के लिए अपने घरों के बाहर मिट्टी के कट्टे लगाकर पानी को रोकने का प्रयास किया.
झुंझुनू जिला मुख्यालय से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नयासर गांव में भी पानी लोगों के घरों तक घुस गया. पानी की समस्या से पिछले काफी समय से परेशान इन लोगों ने प्रशासन से पानी को समय रहते निकालने की अपील की ताकि गांव में कोई बड़ा हादसा होने से बचा जा सके. ग्रामीण शशि ने बताया कि जिला मुख्यालय से मात्र 4 किलोमीटर दूर होने के पश्चात भी उनका गांव अभी मूलभूत सुविधाओं से पिछड़ा हुआ है.
उन्होंने बताया कि बारिश के पानी का भराव होने के कारण घरों के पास में बनाई हुई कुइयां धंस रही हैं. लोगों के घरों में पानी घुस रहा है. जिससे लोगों के दैनिक जीवन पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. वह घरों में ही कैद होकर रह रहे हैं.
एक और ग्रामीण पवन ने बताया कि बारिश का समय आता ही गांव के मुख्य चौक के आसपास के घरों में पानी भरने से गांव का जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है. बच्चे स्कूल तक नहीं जा पाते हैं. वहीं पर बिजली के पोल लगे हुए हैं जिससे पानी में करंट प्रवाहित होने का भी खतरा बना रहता है. उन्होंने प्रशासन से समय रहते हुए समाधान करने की अपील की ताकि गांव में किसी बड़ी दुर्घटना होने से बचा जा सके.
FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 23:05 IST