प्यार करने पर दी मौत की तालीबानी सजा, प्रेमी को मारकर गांव में पेड़ पर फंदे से लटका दिया, सिहर उठे ग्रामीण

राहुल कौशिक.
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया थाना इलाके में प्रेम प्रसंग के फेर में एक युवक का अपरहण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. यही नहीं हत्या के बाद युवक के शव को गांव के सरकारी स्कूल के पास पेड़ पर फंदे पर लटका दिया गया. हत्या की इस क्रूर वारदात को देखकर लोग खौफ में आ गए. बताया जा रहा है कि प्यार मोहब्बत के इस खेल में युवक और उसकी प्रेमिका के परिवार के बीच दो माह पहले समझौता हुआ था. लेकिन बाद में यह खूनी खेल में तब्दील हो गया.
जानकारी के अनुसार हत्या की यह वारदात कास्या गांव में दो दिन पहले हुई थी लेकिन उसका खौफ आज भी गांव में फैला हुआ है. हत्या के शिकार हुए अभिषेक बंजारा (18) के परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग से नाराज लड़की के परिजनों ने उसका दो दिन पहले घर से अपहरण कर लिया था. उसके बाद पीट-पीटकर उसकी हत्या कर डाली. फिर शव को गांव के सरकारी स्कूल के पास पेड़ पर फंदे से लटका दिया.
युवक की तलाश कर रहे परिजनों और ग्रामीणों ने जब उसका शव फंदे पर लटकता देखा तो उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया. घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए मांडलगढ़ विधायक गोपाललाल खंडेलवाल और बिजौलिया थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. वहां जैसे-तैसे करके हालात को संभाला गया.
गांव की ही लड़की से चल रहा था प्रेम प्रसंगयुवक के चाचा विजयपाल ने बताया अभिषेक का गांव की ही एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसे लेकर करीब दो महीने पहले सामाजिक स्तर पर बैठक हुई थी. उसमें दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया था. लेकिन उसके बाद दो दिन पहले लड़की के परिजन अभिषेक घर पहुंचे और उसका अपहरण कर लिया. इस दौरान अभिषेक के पिता बहादुर बंजारा ने बीच बचाव कर आरोपियों से बेटे को छुड़ाने का प्रयास किया. लेकिन उन्होंने उनके साथ भी मारपीट कर दी.
ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से उताराउसके बाद परिवार को लोग मदद के लिए ग्रामीणों के पास पहुंचे. वे ग्रामीणों के साथ अभिषेक की तलाश में जुटे. वे उसे तलाश करते हुए गांव की सरकारी स्कूल में पहुंचे. वहां स्कूल के पास स्थित एक पेड़ पर अभिषेक का शव फंदे से लटका हुआ मिला. परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से अभिषेक के शव को फंदे से उतारकर बिजौलिया हॉस्पिटल में पहुंचाया. वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरोपी पहले से ही जान से मारने की धमकियां दे रहे थेअभिषेक के चाचा का कहना है कि आरापी उनके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहे थे. दो महीने पहले इसी मामले को लेकर समाज की बैठक हुई थी. उसमें राजनीमा हुआ था. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अभिषेक की हत्या कर दी. उन्होंने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
Tags: Bhilwara news, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 13:42 IST