Good News: भजनलाल सरकार का बेरोजगार युवाओं को बड़ा तोहफा, चिकित्सा अधिकारियों के इतने पदों पर होगी भर्ती | Bhajanlal government Rajasthan University of Health Sciences Unemployed Youth Medical Officer Recruitment Exam Financial Approval

राज्य सरकार ने चिकित्सा अधिकारियों के 1220 रिक्त पदों पर भर्ती करने के प्रस्ताव को वित्तीय स्वीकृति देकर युवाओं को तोहफा दिया है। उक्त 1220 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के माध्यम से की जाएगी।
1220 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती के लिए वित्तीय स्वीकृति
उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने 70 हजार सरकारी नौकरी देने की बजट घोषणा को मूर्त रूप देने के क्रम में चिकित्सा अधिकारियों के 1220 रिक्त पदों पर भर्ती करने के प्रस्ताव को वित्तीय स्वीकृति देकर युवाओं को तोहफा दिया है। प्रदेश में 1220 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के माध्यम से की जाएगी।
पेपर लीक का मास्टर माइंड एसपी ऑफिस में था कार्यरत, एसओजी हिरासत में लेकर आई भरतपुर
वित्त विभाग के शासन सचिव, वित्त (व्यय) नरेश ठकराल ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर 1220 चिकित्सा अधिकारियों के रिक्त पदों को भरे जाने पर सहमति दी गई है।
उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के अंतर्गत बजट में युवाओं के रोजगार के लिए आगामी वर्ष में सरकार के अधीन 70 हजार पदों पर भर्तिया की जाने की घोषणा की गई है। इसी क्रम में उक्त पदों की भर्ती के लिए वित्तीय स्वीकृति दी गई है।