Good News: यहां कलाकारों के लिए बनेगी मॉर्डन आर्ट गैलेरी, कला को प्रदर्शित करने का मिलेगा प्लेटफार्म
रिपोर्ट: रवि पायक
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा को कला की नगरी भी कहा जाए तो इसमे कोई हर्ज नहीं है. क्योंकि जिले कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से पूरे देश ही नहीं विश्व मे भी नाम रोशन किया है. चाहे वह फड़ कला हो या फिर मॉर्डन आर्ट, या फिर कार्टून क्रिएट कला, इन कलाओं ने भीलवाड़ा जिले का गौरव बड़े स्तर पर बढ़ाया है. ऐसे में काफी समय से जिले के कलाकारों द्वारा आर्ट गैलरी की मांग की जा रही थी. अब इन कलाकारों का सपना लगभग पूरा होने वाला है. भीलवाड़ा जिले के कलाप्रेमियों के लिए अच्छी खबर है.अब बहुत जल्द यहां के कलाकारों के लिए मॉर्डन गैलेरी का निर्माण होने वाला है.
भीलवाड़ा शहर के रोडवेज स्टैण्ड के सामने नेहरू कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स स्कीम में आर्ट गैलरी के लिए जमीन का सर्वे कर लिया गया है. इसके तहत सीमांकन का काम चल रहा है. भीलवाड़ा की नगर परिषद ने गैलरी का वर्क आर्डर जारी कर दिया है. जल्द ही इसको लेकर काम भी शुरु कर दिया जाएगा. भीलवाड़ा जिले की एक मात्र बनने वाली तिमंजिला आर्य गैलरी के निर्माण पर कुल 6 करोड़ 65 लाख 46 हजार रुपए की लागत आएगी.
शहर के कलाकारों का कहना है कि भीलवाड़ा जिले में आर्ट गैलरी की मांग कलाकारों द्वारा लगातार की जा रही थी. इसको लेकर हमने ज्ञापन भी सौंपा और कई स्थानों पर मांग भी उठाई. भीलवाड़ा जिले के कलाकारों और भीलवाड़ा के कला ने जिले का नाम बड़े बड़े स्तर पर रोशन किया है. मगर कहीं ना कहीं भीलवाड़ा में आर्ट गैलरी नहीं होने के चलते कलाकारों को अपनी कला को प्रदर्शित करने का मौका नहीं मिल रहा था. ऐसे में इस आर्ट गैलरी के जरिए कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए एक प्लेटफार्म मिलेगा.
आपके शहर से (भीलवाड़ा)
आर्ट गैलरी में होंगी यह सुविधाएं
165 गुना 165 फीट की गैलेरी में बेसमेंट व तीन फ्लोर होंगे.ग्राउंड और प्रथम तल पर सामने दुकानें बनाई जाएगी. बहुद्देश्यीय हॉल, ऑडिटोरियम, आर्ट ट्रेनिंग सेंटर, लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस रूम, म्यूजियम, आर्ट गैलेरी बनेंगे. दो मंजिल अतिरिक्त निर्माण प्रस्तावित है ताकि भविष्य में चौथी मंजिल पर रेस्टोरेंट और पांचवीं पर सिनेमाघर बनाया जा सके. नगर परिषद के अनुसार पूर्व में संवेदक को दिए काम के आदेश के बाद भी शुरू नहीं करने पर संवेदक की जमा 2 प्रतिशत राशि लगभग 14 लाख रुपए जब्त कर लिए थे. फिर दुबारा टैंडर जारी करने में समय लगा. अब टैंडर के अनुसार कार्यादेश जारी करने के साथ ही 10 अप्रेल को काम शुरु करने और एक साल में यानी 9 अप्रेल 2024 तक काम पूरा करना होगा.
भीलवाड़ा शहर जिले के कलाकारों का कहना है कि भीलवाड़ा जिले में आर्ट गैलरी की मांग भीलवाड़ा जिले के कलाकारों द्वारा लगातार की जा रही थी इसको लेकर हमने ज्ञापन भी सौंपा और कई स्थानों पर मांग भी उठाई भीलवाड़ा जिले के कलाकारों और भीलवाड़ा के कलाने जिले का नाम बड़े बड़े स्तर पर रोशन किया है मगर कहीं ना कहीं भीलवाड़ा में आर्ट गैलरी नहीं होने के चलते भीलवाड़ा के कलाकारों को अपने जिले में अपने कला को प्रदर्शित करने का मौका नहीं मिल रहा था ऐसे में अब जो यह आर्ट गैलरी बनाने जा रही है इससे आने वाले कलाकार और वर्तमान समय के कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए एक प्लेटफार्म मिलेगा.
आर्ट गैलरी में आपको यह मिलेगा
165 गुना 165 फीट की गैलेरी में बेसमेंट व तीन फ्लोर होंगे. ग्राउंड और प्रथम तल पर सामने दुकानें बनाई जाएगी. बहुद्देश्यीय हॉल, ऑडिटोरियम, आर्ट ट्रेनिंग सेंटर, लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस रूम, म्यूजियम, आर्ट गैलेरी बनेंगे. दो मंजिल अतिरिक्त निर्माण प्रस्तावित है ताकि भविष्य में चौथी मंजिल पर रेस्टोरेंट एवं पांचवीं पर सिनेमाघर बनाया जा सके. नगर परिषद के अनुसार पूर्व में संवेदक को दिए काम के आदेश के बाद भी शुरू नहीं करने पर संवेदक की जमा 2 प्रतिशत राशि लगभग 14 लाख रुपए जब्त कर लिए थे. फिर दुबारा टैंडर जारी करने में समय लगा अब टैंडर के अनुसार कार्यादेश जारी करने के साथ 10 अप्रेल को काम शुरू करने और एक साल में यानी 9 अप्रेल 2024 तक काम पूरा करना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhilwara news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 12, 2023, 16:16 IST