Rajasthan
Good News : सरकारी संपत्तियों काबिज किराएदारों की होने वाली है बल्ले-बल्ले, आई है ये बड़ी खबर | Prashasan Shaharon Ke Sang Abhiyan Udh Reliefs Cm Ashok Gehlot
शहरों में सरकारी संपत्तियों के किराएदारों को उस संपत्ति का मालिक बनाने की कवायद शुरू हो गई है। प्रशासन शहरों के संग अभियान में किराएदारों के पक्ष में इन संपत्तियों की 99 वर्ष की लीज जारी की जाएगी। इसके लिए सरकार ने एक राज्य स्तरीय समिति का गठन किया है।
Good News : सरकारी संपत्तियों काबिज किराएदारों की होने वाली है बल्ले-बल्ले, आई है ये बड़ी खबर