Good news: 5 trip specials will run for those going from Kota to UP and Bihar during the festival, special trains will be operated from Kota to Danapur on Diwali and Chhath Puja.
कोटा: दीपावली और छठ पूजा के त्योहार में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लियर करने के उद्देश्य से कोटा से गाड़ी सं 09803/09804 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है. इस गाड़ी में 17 वातानुकूलित ट्री टियर कोच और 02 जनरेटर कार सहित कुल 19 कोच होंगे. जिससे कोटा से उत्तरप्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों को भीड़ से राहत मिलेगी.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/जनसम्पर्क अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर त्योहार में स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है. इस संबंध में सर्व-संबंधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 और ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें. गाड़ी संख्या 09803/09804 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य स्पेशल दिनांक 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर, 2024 रविवार और गुरुवार को कोटा से और 28 अक्टूबर से 11 नवम्बर, 2024 सोमवार और शुक्रवार दानापुर से 05-05 ट्रिप चलेगी. गाड़ी सं 09803 कोटा से दानापुर के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रात 21:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.00 बजे दानापुर पहुंचेगी और वापसी गाड़ी संख्या 09804 दानापुर से कोटा के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रात 21.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 22.25 बजे कोटा पहुंचेगी.
गाड़ी के हाल्टयह गाड़ी दोनों दिशाओं में कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य बारां, सालपुरा, छाबड़ा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी.
गाड़ी संख्या 09403/09404 का समयरोहित मालवीय वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि गाड़ी सं 09403/09404 अहमदाबाद-बनारस-अहमदाबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है. यह गाड़ी दोनों दिशाओं में 03-03 ट्रिप चलेगी. जोकि मंडल के भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी एवं बयाना हाल्ट कर गंतव्य को जाएगी. इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के कुल 22 कोच होंगें. गाड़ी संख्या 09403 अहमदाबाद-बनारस स्पेशल दिनांक 29 अक्टूबर, 05 नवम्बर एवं 12 नवम्बर को अहमदाबाद से मंगलवार को रात 22.40 बजे प्रस्थान कर बुधवार कोटा 08.45 बजे आगमन कर गुरूवार 04.05 बजे बनारस पहुँचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09404 बनारस-अहमदाबाद स्पेशल दिनांक 31 अक्टूबर, 07 नवम्बर एवं 14 नवम्बर को बनारस से गुरूवार सुबह 07.15 बजे प्रस्थान कर कोटा 03.25 बजे आगमन कर शुक्रवार 18.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
गाड़ी के हाल्टयह गाड़ी दोनों दिशाओं में अहमदाबाद-बनारस के मध्य आणंद, छायापुरी, चुडा, दाहोद, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज एवं ज्ञानपुर रोड़ स्टेशनों पर रुकेगी.
Tags: Indian railway, Kota news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 10:21 IST