Good news: Big fall in gold and silver, relief in wedding season, gold fell up to Rs 1250, silver also faded | खुशखबरी: सोने-चांदी में बड़ी गिरावट, शादियों के सीजन में राहत, 1250 रुपए तक लुढ़क गया सोना, चांदी भी पड़ी फीकी
जयपुरPublished: Feb 16, 2023 03:05:47 pm
अगर आपके घर में भी शादी होने वाली है और आप भी गोल्ड ज्वेलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर हैं।
खुशखबरी: सोने-चांदी में बड़ी गिरावट, शादियों के सीजन में राहत, 1250 रुपए तक लुढ़क गया सोना, चांदी भी पड़ी फीकी
अगर आपके घर में भी शादी होने वाली है और आप भी गोल्ड ज्वेलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर हैं। केन्द्रीय बजट से अब तक यानि पिछले 15 दिनों में सोने के दाम 1250 रुपए प्रति दस ग्राम तक टूटकर 57,950 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए है। दूसरी तरफ, वायदा बाजार में बिकवाली का दबाव बना होने और घरेलू बाजार में ऊंचे दामों में मांग कमजोर पड़ने से चांदी के भाव 15 दिनों में 4000 रुपए प्रति किलोग्राम की भारी गिरावट के साथ 67,600 रुपए पर आ टिके। व्यापारियों ने कहना है कि पिछले दिनों सोने-चांदी की कीमत में आई तेजी ने लोगों को निराश कर दिया था, लेकिन अब यह धीरे-धीरे नीचे आ रहा है तो लोग थोड़ी राहत की सांस ले रहे हैं। सोने की कीमतों में गिरावट का सौदों की कटान के चलते हो रही है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 1846.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।