Meeting The Governor – राज्यपाल से की मुलाकात

राज्यपाल से की मुलाकात

राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र से हिंदी प्रचार प्रसार संस्थान राजस्थान के अध्यक्ष डॉ. अखिल शुक्ला ने राजभवन में मुलाकात की। डॉ. शुक्ला ने उनसे राजस्थान के समस्त विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक उन्नयन के लिए चर्चा की और कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। साथ ही कुलाधिपति मिश्र से राजस्थान के जिन विश्वविद्यालयों में हिंदी विभाग नहीं है, वहां पर हिंदी विभाग स्थापित किए जाने की मांग की। कुलाधिपति ने सुझावों को सुनकर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान राज्यपाल के मुख्य विशेषाधिकारी गोविंदराम जायसवाल भी उपस्थित थे।
…………………
कौशल प्रशिक्षण केंद्र फिर से शुरू
जयपुर, 12 जुलाई
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम ने अपने कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए संचालित कौशल विकास केंद्रों की 50 फीसदी क्षमता के साथ चालू कर दिया है। निगम के प्रबंधक प्रदीप के गांवडे ने सोमवार को जारी किए जिसमें कहा गया था कि कोविड की दूसरी लहर में बंद किए गए केंद्रों को फिर से शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर केवल उन्ही संस्थाओं के प्रशिक्षणार्थियों के लिए खोलने की अनुमति होगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की कम से कम प्रथम डोज लगवा ली है।